मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के हितग्राहियों के खातों मे 81 करोड़ 49 लाख 31 हजार रूपए की राशि अंतरण कर दीवाली के पहले बड़ी सौगात दी
राजीव गांधी किसान न्याय योजना : वर्ष 2021-22 की तीसरी किस्त के रूप में जिले के किसानों को 77 करोड़ 81 लाख 71 हजार रूपए हस्तनांतरण
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना : लगभग 17 हजार 839 हितग्राहियों के खाते में 3 करोड़ 56 लाख 78 हजार रूपए मिलेगी
गोधन न्याय योजना : जिले के 1009 गोबर विक्रेता को 10 लाख 82 हजार 382 रूपए की राशि का ऑनलाईन भुगतान किया
कवर्धा, अक्टूबर 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने निवास कार्यालय से विडियों कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के तीन महत्वकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में ऑनलाईन राशि अंतरण कर दीवाली के पहले बड़ा उपहार दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिले के हितग्राहियों के खाते में 81 करोड़ 49 लाख 31 हजार रूपए की राशि ऑनलाईन अंतरण कर बड़ी सौगात दी। उन्होंने कबीरधाम जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना वर्ष 2021-22 की तीसरी किस्त के रूप में जिले के किसानों को 77 करोड़ 81 लाख 71 हजार रूपए, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान न्याय योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 के राशि के रूप में लगभग 17 हजार 839 हितग्राहियों को 3 करोड़ 56 लाख 78 रूपए और गोधन न्याय योजना के तहत 1009 गोबर विक्रेता को 10 लाख 82 हजार 382 रूपए की राशि का ऑनलाईन भुगतान किया। कार्यक्रम में मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, श्री टी.एस.सिंह देव, श्री ताम्रध्वज साहू, श्री मोहम्मद अकबर, श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, श्री कवासी लखमा, डॉ.शिवकुमार डहरिया, श्री अमरजीत भगत, श्री जयसिंह अग्रवाल, श्रीमती अनिला भेंड़िया, श्री गुरू रूद्र कुमार, श्री उमेश पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिले से विडियों कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, सुश्री दिप्ती गौते, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर जुड़े रहे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है और आप सभी के खाते में राशि आने से त्यौहार अच्छे से मना सकेंगे। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि अंतरण की गई है। जिससे किसानों, मजदूर, पशुपालकों, स्व.सहायता समूह की महिलाओं और गौठान समितियों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि त्यौहार के पहले सभी वर्गा के पास पैसा आने से बाजार में रौनक रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नवगठित 10 राजस्व अनुविभागों और 25 तहसीलों का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में नवगठित 10 राजस्व अनुविभागों एवं 25 नवीन तहसीलों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नये अनुविभाग तिल्दा नेवरा, बागबाहरा, मालखरौदा, धमधा, बलरामपुर, राजपुर, भरतपुर, खड़गवां, भोपालपट्नम और भैरमगढ़ का उद्घाटन किया। इन अनुविभागों के उद्घाटन के बाद प्रदेश में 108 अनुविभाग होंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम में 25 नवीन तहसीलों मंदिरहसौद, धरसींवा, बेलरगांव, कोमाखान, सोनाखान, टुण्डरा, अमलीपदर, बेलतरा, जरहागांव, दीपका, मुकड़ेगा, कोटाडोल, पोड़ी (बचरा), औंधी, खड़गांव, साल्हेवारा, लालबहादुर नगर, मर्री बंगला (देवरी), देवकर, भिंभौरी, नानगुर, भानपुरी, तोंगपाल, मर्दापाल, धनोरा का उद्घाटन किया। इन तहसीलों के उद्घाटन के बाद प्रदेश में तहसीलों की संख्या बढ़कर 227 हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवीन अनुविभाग एवं तहसीलों की स्थापना से राज्य के सभी नागरिकों को लाभ पहुंचेगा, साथ ही शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं प्रशासकीय कामकाज में कसावट लाने में सुविधा होगी, शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं आम जनता को आसानी से उपलब्ध होगी। विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी।