छत्तीसगढ़

22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 18 से 21 अक्टूबर तक

स्वामी करपात्री जी स्टेडियम में सबेरे 10 बजे से 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता होगा शुभारंभ

कवर्धा, अक्टूबर 2022। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 21 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वामी करपात्री जी स्टेडियम में 18 अक्टूबर से प्रातः 10 बजे होगा। इन प्रतियोगिता में बॉल बैंडमिंटन, वॉलीबाल, क्रिकेट, फिल्ड आर्चरी और ड्रापरोबॉल खेले शामिल होंगे। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.के. गुप्ता ने बताया कि उद्घाटन समारोह में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, कवर्धा जनपद अध्यक्ष इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी, क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, सदस्य शकम्भरी आयोग श्री हरि पटेल, मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, पार्षद श्री प्रमोद लुनिया, श्री मोहित महेश्वरी, जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब श्री मनीष कुमार शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरीलाल साहू, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री महेश चंद्रवंशी, योग आयोग के सदस्य श्री गणेश योगी, सदस्य कृष्ण कल्याण बोर्ड श्री भगवान सिंह पटेल और श्री नीलकंठ चंद्रवशी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *