13 जिलो के 1143 खिलाड़ी ले रहें है भाग
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 18 अक्टूबर 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते ने आज फिजिकल कालेज मैदान में एकलव्य आदर्श आवासिय विद्यालयों की दो दिवसीय संभाग स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। समारोह की मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती की वंदना और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यर्पण तथा राजगीत से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लोक नृत्यो की प्रस्तुती दी। संभाग स्तरीय खेल मे 13 जिलों से 1143 खिलाडी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 1500 मीटर दौड़ से शुरू हुआ। जिलो से आए सभी खिलाडियो ने रंग बिरंगे पोषाक मे शानदार मार्चपास्ट किया। जीपीएम जिले के एकलव्य आदर्श आवासिय विद्यालय लाटा के ताइक्वांडो के राष्ट्रीय खिलाडी कुमार पैकरा ने खिलाड़ियो को खेल भावना की शपथ दिलाई।
समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती पोर्ते ने संभाग स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता को लेकर प्रसन्नता जाहीर की और खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन की। उन्होने कहा कि हमारे बच्चों में प्रतिभा की कमी नही है। उन्हे अवसर मिलने पर उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से जिला, प्रदेश और देश का नाम रौशन करते है। जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा ने भी खिलाड़ियों संबोधित किया और शुभकामाएं दी। इस अवसर अध्यक्ष जनपद पंचायत पेंड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी, अपर कलेक्टर श्री बी सी एक्का, अनुविभागीय राजस्व श्री पुष्पेंद्र शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री ललित शुक्ला सहित श्री गुलाब राज शंकर कंवर, श्रीकांत मिश्रा, इदरिश अंसारी, रोहित मार्को एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।