छत्तीसगढ़

रचनात्मक कक्षा का आयोजन कर नई गतिविधियों से बच्चों को सिखाएं-कलेक्टर

कलेक्टर ने स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लिया जायजा

दंतेवाड़ा, 18 अक्टूबर 2022। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने आज दंतेवाड़ा विकासखंड अंतर्गत स्थित स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल का जायजा लिया। उन्होंने स्कूलों के शिक्षकों की बैठक लेकर बच्चों में शिक्षा गुणवत्ता सुधारने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों से उन्होंने बच्चों के उपस्थिति के संबंध में चर्चा कर बच्चों के पढ़ाई की जानकारी ली।

कलेक्टर ने विद्यार्थियों की विषयवार मासिक एवं तिमाही परीक्षा के बारे में जानकारी लेते हुए टेस्ट कॉपियों को बारीकियों से देखा। उन्होंने सभी शिक्षकों से विषयवार बच्चों के लर्निंग आउटकम के बारे में जानकारी ली। श्री नंदनवार ने कहा कि कक्षाओं में विषयवार कमजोर छात्र, छात्राओं पर भी विशेष ध्यान दें। साथ ही रचनात्मक कक्षा का आयोजन कर नई नई गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सिखाने का प्रयास करें। जिससे कमजोर बच्चों में नियमित रूप से पढ़ाई करने हेतु रूचि जगेगी और आपके हर प्रयास से बच्चों में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों का समय-समय पर टेस्ट लेकर मूल्यांकन करें। जिससे बच्चों का आंकलन हो सके। उन्होंने गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बच्चों के परीक्षा परिणाम बेहतर करने की बात कही। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री ललित आदित्य नीलम, एसडीएम दंतेवाड़ा श्री कुमार बिश्वरंजन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक श्री एस एल सोरी, सहायक परियोजना समन्वयक श्री राजेन्द्र पांडे प्रिंसिपल श्रीमती सरिता श्रीवास, सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *