जिले का 11 वां तहसील बना बेलतरा, गत चार साल में बने छह नई तहसील
बिलासपुर, अक्टूबर 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए जिले की नयी तहसील बेलतरा का शुभारंभ किया। इसे मिलाकर जिले में अब 11 तहसील हो गये हैं। उप तहसील बेलतरा को उन्नत कर पूर्ण तहसील का दर्जा दिए जाने पर ग्रामीणों और किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी। उन्हें अब लम्बी दूरी तय कर राजस्व संबंधी कार्यों के लिए बिलासपुर जाना नहीं पड़ेगा। बेलतरा तहसील में बेलतरा एवं नगोई राजस्व निरीक्षक मण्डल के 17 पटवारी हलके के 42 गांव सम्मिलित हैं। तहसील का रकबा लगभग 19 हजार हेक्टेयर एव आबादी 88 हजार से ज्यादा है। नयी तहसील के प्रभारी तहसीलदार के तौर पर श्री राहुल शर्मा की पदस्थापना की गई है। उल्लेखनीय है कि गत चार बरस में बिलासपुर जिले में राज्य सरकार की प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण की नीति के फलस्वरूप छह नई तहसीलें बनाई गई हैं। इनमें बेलतरा सहित बेलगहना, रतनपुर, बोदरी, सीपत एवं सकरी तहसील शामिल हैं। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार जिला कार्यालय के एनआईसी केन्द्र से जुड़कर शुभारंभ समारोह में शामिल हुए। बेलतरा में आयोजित शुभारंभ समारोह में योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह, मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र धीवर, जनपद सदस्य श्री अनिश धीवर, सरपंच श्रीमती ईश्वरी कौशिक, श्री सत्येन्द्र कौशिक सहित एसडीएम तुलाराम भारद्वाज, नये तहसीलदार राहुल शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।