- धान खरीदी की रखें पूरी तैयारी
- अंतर्राज्यीय सीमावर्ती चेक पोस्ट में निगरानी के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की लगाएं ड्यूटी
- राज्योत्सव एवं मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की तैयारी के दिए निर्देश
- यालस्को, अनमोल इंडिया, सहारा इंडिया जैसे चिटफंड कंपनियों से निवेशकों को राशि वापस दिलाने के कार्य में लाएं गति
- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित
राजनांदगांव 18 अक्टूबर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में राज्योत्सव की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जोन स्तर पर छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक प्रारंभ हो गया है। सभी अधिकारी खेल गतिविधियों की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि जर्जर सड़क की मरम्मत युद्ध स्तर पर किया जाना है। नगर निगम स्थानीय सतर पर सड़कों के मरम्मत कार्य की मॉनिटरिंग करे साथ ही पीडब्ल्यूडी, आरईएएस, पीएमजेएसवाई एवं अन्य निर्माण एजेंसी सड़क निर्माण के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी एसडीएम मिलर्स एवं पीडीएस दुकानों से बारदाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिले में स्थित अंतर्राज्यीय सीमावर्ती चेक पोस्ट में निगरानी के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम कोचियों एवं बिचौलियों पर नजर रखेंगे तथा धान के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए कड़ी कार्रवाई करेंगे। जिले में चिन्हांकित संवेदनशील खरीदी केन्द्रों में पड़ोसी राज्यों से धान के बिक्री की आशंका बनी रहती है, इसे देखते हुए सतत एवं सजग रहते हुए धान खरीदी का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों में चबूतरों पर शेड निर्माण होना चाहिए। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा जल निकासी के लिए नाली निर्माण हेतु कहा। कलेक्टर ने कहा कि यालस्को, अनमोल इंडिया, सहारा इंडिया जैसे चिटफंड कंपनियों से निवेशकों को राशि वापस दिलाने का कार्य में गति लाएं। उन्होंने कहा कि राज्य की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए रामायण मंडली जनपद पंचायत कार्यालय में पंजीयन करा सकते हैं। उक्त बातें कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम पूरी तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि विकेन्द्रित जनचौपाल में एसडीएम के साथ अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे। प्रति शुक्रवार विकासखंड स्तरीय भ्रमण सह निरीक्षण में जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अपने ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे एवं निरीक्षण संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अध्ययन की गुणवत्ता बढ़ाने तथा बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने हेतु स्कूल में अध्यापन का कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने एसडीएम डोंगरगढ़ में गढ़कलेवा के लिए कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि कांजी हाऊस में मवेशियों को रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने सी-मार्ट, आवर्ती चराई, ओबीसी वर्ग का सर्वेक्षण, जर्जर आंगनबाड़ी भवन की जानकारी, राजगामी संपदा, गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जैविक खाद उत्पादन, सिंगलयूज प्लास्टिक के विरूद्ध कार्रवाई, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स, कृष्ण कुंज, कोविड टीकाकरण, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, राजीव युवा मितान क्लब सहित धान के बदले अन्य वैकल्पिक फसलों को प्रोत्साहन जैसे कार्यो की गहन समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।
