प्रतिभागियों ने जाने लक्षण, प्रकार, कारण और जोखिम कारक
रायपुर, अक्टूबर 2022 । सर्वाइकल या गर्भाशय कैंसर की स्क्रीनिंग को बेहतर करने के उद्देश्य से मेडिकल ऑफिसर एवं स्टाफ नर्स को प्रशिक्षित किया गया ताकि समय रहते सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित महिलाओं को उचित चिकित्सीय परामर्श मिल सके ।
प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए गैर संचारी रोग की जिला सलाहकार डॉ.सृष्टि यदु ने बताया: ’सर्वाइकल कैंसर के संभावितों मरीजों की समय पर स्क्रीनिंग और उन्हे समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिले के 25 मेडिकल ऑफिसरों एवं 66 नर्सों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज 18 अक्टूबर को 09 मेडिकल ऑफिसर और 30 नर्सों को प्रशिक्षण दिया गया शेष को 19 अक्टूबर को प्रशिक्षित किया जाएगा।“
डॉ. यदु ने आगे कहा “पं.जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर, की डॉ.ज्योति जायसवाल एचओडी गायनोकोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट और डॉ.स्मृति के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रशिक्षण में सर्वाइकल कैंसर क्या है ? इसके प्रकार, चरण, लक्षण, कारण और जोखिम कारक पर प्रतिभागियों से खुली चर्चा की जा रही है । प्रतिभागियों को इस कैंसर से बचाव, एवं परीक्षण के बारे में भी बताया गया है।“
प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार चौधरी के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष मेजरवार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है ।