मुंगेली, अक्टूबर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित जनदर्शन कक्ष में आमजनों के पास स्वयं पहुंचकर उनकी मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर जनदर्शन में अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जताई और प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूर-दराज से आमजन अपनी समस्या लेकर जनदर्शन में आते हैं, इस दौरान अधिकारियों की अनुपस्थिति कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनदर्शन में लोरमी विकासखण्ड के ग्राम डाढ़िपारा की दुजिया साहू ने पति की मृत्यु उपरांत जमा राशि को दिलाने, ग्राम केवईया के धर्मकुमार वैष्णव ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम चन्दखुरी के सिलू यादव ने बैटरी चलित ट्रायसायकल दिलाने, ग्राम सेमरिया के अवधेश ने पेंशन राशि दिलाने, ग्राम केंवटाडीह के आवेदक चन्द्रकुमार ने नक्शा-बटांकन कराने, ग्राम पंचायत नवागांव दयाली के ग्रामीणों द्वारा नवीन पंचायत भवन स्वीकृति दिलाने, ग्राम कोदवा महंत के ग्रामीणों ने स्कूल भवन निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार निराकरण का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
जनदर्शन में आवेदकों की समस्याओं का तत्काल हुआ निराकरण
कलेक्टर जनदर्शन के दौरान ग्राम बरेला की श्रीमती रंजना ने अपनी समस्या बताते हुए निराश्रित पेंशन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल पेंशन संबंधी समस्या को दूर करने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को दिए। जिसके उपरांत उनकी पेंशन संबंधी समस्या का तत्काल निराकरण किया गया। श्रीमती रंजना ने बताया कि उनके घर की आर्थिक परिस्थिति काफी कमजोर होने तथा 06 माह पूर्व पति का स्वास्थ्यगत कारणों से निधन होने के कारण उन्होंने ग्राम पंचायत में निराश्रित पेंशन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था, किंतु ग्राम पंचायत में आज तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं होने पर उन्होंने आज कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत किया और आवेदन प्रस्तुत करते ही तत्काल समस्या का निराकरण हो गया। इससे मैं काफी खुश हूं। अब मुझे मेरे बच्चों के पढ़ाई लिखाई और पालन पोषण करने में आसानी होगी। उन्होंने जनदर्शन में अपनी समस्या के तत्काल निराकरण होने पर जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी प्रकार कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम पंचायत तिलकपुर के आवेदकों ने बताया कि ग्राम के शासकीय प्राथमिक शाला भवन के जीर्णोद्धार हेतु स्वीकृत राशि प्रदान किया गया है। उन्होंने कलेक्टर से शाला भवन में टीना (शेड) के बदले छत ढलवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल उन्हें स्वीकृति प्रदान की। स्कूल के प्रधानपाठक, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव ने कलेक्टर को खुशी-खुशी धन्यवाद ज्ञापित किया।