कलेक्टर ने बारिश से फसल नुकसान का सर्वे करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कवर्धा, अक्टूबर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिले में प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए निर्देशों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने जिले के समुचित विकास के लिए किए गए अलग-अलग घोषणाओं पर कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए समीक्षा बैठक के निर्देशों के पालन प्रतिवेदन की जानकारी भी ली। उन्होंने जिन निर्देशों पर कार्यवाही करना बचा हुआ है उसकों तत्काल पूरा कर निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री महोबे ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में उक्त आशय से अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौडो, सुश्री दिप्ती गौते, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, एसडीएम कवर्धा श्री पी.सी. कोरी. लोहारा सुश्री लेखा अजगल्ले, सर्व जनपद सीईओ, नगर पालिका, नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि सभी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी कार्यालीन समय में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलना चाहिए। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीण स्तर पर स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, सोसायटी, कार्यालय में सभी कर्मचारी और शिक्षक की उपस्थिति निर्धारित समय में होना चाहिए। जिला अधिकारियों द्वारा स्वयं निरीक्षण कर इस पर कार्यवाही करें। जिले में लगातार बारिश हो रही है, इन बारिश से फसल नुकसान होने की संभावना है। इसके लिए सर्वे कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर कांन्फ्रेंस में निर्देश प्राप्त हुए है जिन्हें प्राथमिकता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। मनरेगा के अंतर्गत समाग्री मूलक कार्या के लिए निर्देश दिए गए है। इसके अंतर्गत जितने भी कार्य स्वीकृत हुए है सभी कार्य को प्रारंभ करें। मनरेगा में श्रमिकों के संख्या को बढ़ाने की जरूरत है। इसके तहत अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 100 मानव दिवस का परीक्षण कर इसे बढ़ाया जाना है। सभी जनपद सीईओ, सोशल ऑडिट प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर वन अधिकारी पट्टा वितरण हुए है वहां कुंआ, डबरी जैसे कार्यो को स्वीकृत करें और पूरा कराएं। राजस्व प्रकरण नामांतरण, बंटवारा सीमाकंन संबंधी कार्यो को समय-सीमा के भीतर पूरा करें। जिन पटवारियों का पदस्थापना तीन वर्ष से अधिक हो गए है उनका स्थानांतरण करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत एफआरए की पट्टे के अंतर्गत पंचायतों में कार्य किया जाना है इसके लिए वन विभाग कार्ययोजना तैयार करें और इसमें ज्यादा से ज्यादा किसानों को शामिल करें। उन्होंने कहा कि रीपा योजना के अंतर्गत गौठनों में कोदो, कुटकी, रागी के लिए प्रोसेंसिंग प्लांट लगाए जाने है इसके लिए कार्य योजना तैयार करें। गौठानों को शत-प्रतिशत पंचायतों में शामिल करना है। इन गौठनों में विभिन्न गतिविधियां प्रारंभ कराएं। जिन गौठानों में आर्थिक गतिविधियां संचालित है उन गौठानों को स्वावलंबी गौठान के रूप में संचालित करें। नेशनल हाइवे दुर्घटना को रोकने के लिए मवेशियों को हटाने की जरूरत है इसके लिए योजना तैयार कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि फसल कटाई प्रारंभ हो गया है गौठनों में मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध कराने किसानों को पैरादान के लिए प्रेरित करें। वर्मी कम्पोस्ट, गोबर खरीदी की राशि का भुगतान लंबित नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि सुपोषण के लिए गरम भोजन, रेडी-टू-ईट, चिकी, अंडा प्रदान किया जा रहा है। सुपोषण अभियान के तहत लोगो में बिहेवियर परिवर्तन करने की जरूरत है। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध साग-सब्जी, पोषक तत्व का सेवन करना चाहिए इसके लिए प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है। पोषण और एनिमिया को दूर करने पायलेट प्रोजेक्ट चलाए जा रहे है। इस पर कार्य किया जाना है। उन्होंने कहा कि एनिमिया का प्रमुख कारण मलेरिया, डेंगू, सिकलसेल है। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए भी अभियान चलाकर कार्य करें। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि अधिकारियों द्वारा स्कूल, आश्रम, छात्रावास और आंगनबाड़ी का निरीक्षण लगातार किया जाना चाहिए। इन स्थानों पर कमी पाए जाने पर इसे पूरा करें।