छत्तीसगढ़

सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता मान्य नहीं- कलेक्टर

सड़क निर्माण संबंधी समीक्षा बैठक सम्पन्न

अम्बिकापुर, अक्टूबर 2022/
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सड़कनिर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जनपदवार सड़क निर्माण की समीक्षा किया गया। उन्होंने अधिकारियां को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता मान्य नहीं होगा। सभी ईमानदारी पूर्वक कार्य करें।

कलेक्टर ने कहा कि लगातार सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा। निर्माण कार्य मे प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। प्रत्येक रोड का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। मेन रोड के पैच कार्य और स्पॉट्स को जल्दी भरें। सभी जिम्मेदार अधिकारी फील्ड में उतरकर कार्यों की निगरानी करें। प्रगतिरत कार्यों को तेजी से और समय-सीमा में पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार निर्माण कार्य में लापरवाही करता है या गुणवत्ता में कमी हो तो उसको नोटिस जारी करें। जनता के हित को ध्यान में रखकर सड़क निर्माण कार्य करें। 3 माह की समय-सीमा में किसी भी सड़क में गढ्ढे दिखाई नहीं देना चाहिए। निर्धारित वाहन क्षमता से अधिक भार वाले गाड़ियों को सड़क पर चलने से उन पर गाइडलाइंस के अनुसार नोटिस जारी करें। सभी इंजीनियर, सब इंजीनियर और एसडीओ अपने प्रभार वाले जनपद मुख्यालय में अनिवार्य रूप से निवास करें। मुख्यालय में निवास नहीं करने वाले अधिकारियों पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने भू-अर्जन के कार्य मे मुआवजा संबंधी प्रकरणों का तेजी से निराकरण कराने तथा कोई दिक्कत हो तो तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव सहित निर्माण विभग से जुड़े जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *