छत्तीसगढ़

मतदाता सूची में आधार पंजीयन के उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ हुए सम्मानित

सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी छिंदगढ़ ने किया सम्मान
सुकमा, अक्टूबर 2022/ भारत निर्वाचन आयोग नई- दिल्ली द्वारा मतदाताओं से आधार डेटा का संग्रह कर मतदाता सूची के डेटा मे जोड़ने और प्रमाणीकरण का कार्य बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर किया गया। आयोग जारी समयावधि से पहले आधार एंट्री को पूर्ण Garuda App के माध्यम से  मतदाताओं से समयबद्ध तरीक़े से एकत्र किया गया है। मतदाताओं के आधार नंबर को मतदाता सूची से जोड़ने मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ. को प्रोत्साहित करते हुए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार छिंदगढ़ श्री महेंद्र लहरे द्वारा सम्मानित किया गया।
 मतदान केंद्र क्रमांक 56, 57, 104, 109, 117,119, 121, 127, 134, 138, 139, 143, 146, 216 और 238 के बीएलओ को तहसील कार्यालय छिंदगढ के सभाकक्ष मे प्रमाणपत्र एवं  पेन देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *