रायगढ़, अक्टूबर 2022/ आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तथा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत विकासखण्ड रायगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम महापल्ली में जिला आयुर्वेद अधिकारी, डॉ.मीरा भगत के मार्गदर्शन में 18 अक्टूबर को विकासखण्ड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मुकेश गुप्ता, जनपद सदस्य श्री अशोक निषाद, सरपंच ग्राम पंचायत महापल्ली श्री अनंतराम चौहान, गणमान्य नागरिक महापल्ली श्री टंकधर प्रधान, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत महापल्ली, श्री टेकचंद गुप्ता सरपंच ग्राम पंचायत लोइंग, श्री सूरत पटेल तथा पूर्व जनपद सदस्य श्री संतोष चौहान उपस्थित रहे। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता ने शिविर स्थल पर वितरित होने वाले रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़ा के उपयोग के विषय पर प्रकाश डाला। जन-जन तक आयुर्वेद, योग, होम्योपैथी एवं घरेलू चिकित्सा के लाभ को पहुंचाने के लिए इस शिविर में वात रोग, उदर रोग, चर्म रोग, अर्श, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, स्त्री रोग, नेत्र रोग, कर्ण रोग एवं गला संबंधित रोगों के कुल 312 जिसमें आयुर्वेद से 245 एवं होम्योपैथी से 67 मरीजों का नि:शुल्क उपचार करते हुए औषधियां वितरित की गई तथा स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रकार के पाम्पलेट का वितरण भी शिविर स्थल पर किया गया।
शिविर स्थल पर प्रकृति परीक्षण, औषधीय पौधों की जानकारी, हर दिन हर घर आयुर्वेद पर परिचर्चा, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने संबंधी काढ़ा का वितरण तथा सेल्फी प्वाइंट पर हितग्राहियों द्वारा सेल्फी लेने आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिविर प्रभारी डॉ सुभाष चंद्र झा, डॉ हेमेंद्र सिदार, डॉ यू.आर.मोधिया, डॉ विकास कुमार विक्रांत, डॉ शेख सादिक, डॉ रजनी पटेल एवं डॉ मुकेश साहू होम्योपैथी चिकित्सक, हरिशंकर नायक, गंगा सिदार, हेमंत पटेल, विनय कुमार, शैलेष सिंह, विश्वबंधु सोनी, हीरालाल, अनिल कंवर, मीना महंत, अक्षय कुमार तथा शासकीय प्राथमिक शाला, महापल्ली के प्रधान पाठक, श्रीमती भारती गुप्ता एवं सभी शिक्षकगण की भूमिका सराहनीय रही।