छत्तीसगढ़

सर्प दंश से मृत्यु के 4 प्रकरणों में 16 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत

बीजापुर, अक्टूबर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के तहत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिले के 4 प्रकरण जिसमें सर्पदंश से मृत्यु हुई है उनके निकटतम वारिसों को 4-4 लाख कुल 16 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। जिसमें एक ही परिवार के दो सदस्य श्रीमती गीता कड़ती एवं उनकी पुत्री रंजीता कड़ती का मृत्यु सर्प दंश से होने के कारण उनके तीन वारिसों को 8 लाख रूपए सहायता राशि स्वीकृत किया गया है जिसमें पुत्र भुनेश कड़ती पुत्री भूवन्ती कड़ती एवं आकांशा कड़ती शामिल है इसी तरह मृतक राजेश मण्डावी के निकटतम वारिस उनके पिता बैसाकू ग्राम कोयम, मंगलनार को 4 लाख रूपए, मृतिका बुधरी मोड़ियम निकटतम वारिस उनके पति श्री आयतु मोड़ियम तालनार, तहसील भैरमगढ़ को 4 लाख रूपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। उक्त सहायता राशि का भुगतान संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किए जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए गए हैं।

श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स नगरपालिका बीजापुरद्वारा 1 वर्ष में 1369 हितग्राही हुए लाभान्वितमोबाईल मेडिकल यूनिट के मरीजों को 10.42 लाख का दवाईयां किया गया विक्रय

बीजापुर, अक्टूबर 2022-  नगरपालिका बीजापुर में संचालित श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का एक वर्ष पूर्ण हो चुका है। जिसमें अब तक 1369 हितग्राहियों को 51 प्रतिशत की छूट पर सस्ते दरों में जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध कराया गया। श्री धनवंतरी जेनेरिक में उच्च गुणवत्ता की दवाईयां एमआरपी दर से आधी कीमत पर उपलब्ध होती हैं जिसमें जरूरतमंद हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। नगरीय क्षेत्रों में संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट के मरीजों के लिए श्री धनवंतरी मेडिकल से अब तक 10 लाख 42 हजार रूपए की दवाई खरीदी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *