कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
कवर्धा, अक्टूबर 2022। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिता में बॉल बैंडमिंटन, वॉलीबाल, क्रिकेट, फिल्ड आर्चरी और ड्रापरोबॉल खेल शामिल है। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वामी करपात्री जी स्टेडियम में 18 अक्टूबर को किया गया। समापन समारोह 21 अक्टूबर को किया जाएगा। समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरीलाल साहू, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री महेश चंद्रवंशी, योग आयोग के सदस्य श्री गणेश योगी, सदस्य कृष्ण कल्याण बोर्ड श्री भगवान सिंह पटेल और श्री नीलकंठ चंद्रवशी शामिल होंगे।