विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में जीते पुरस्कार सुकमा, अक्टूबर 2022/ जगदलपुर में आयोजित संभागीय स्तर अंतर स्वामी आत्मानन्द स्कूल सांस्कृतिक प्रतियोगिता में संभाग के समस्त जिलों से चयनित विद्यार्थियों ने अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया। सुकमा जिले के सात आत्मानंद विद्यालय (हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम) के विद्यार्थियों ने संभाग स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सुकमा जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में हायर सेकेंडरी स्तर एवं माध्यमिक स्तर पर अनेक विधाओं में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को निर्णायकों ने सराहा। प्रतियोगिता में सुकमा जिले से कुल 36 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
माध्यमिक स्तर के प्रतियोगिता में सामूहिक नृत्य अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा‘ देश भक्ति गीत पर प्रदर्शन कर स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल पावारास सुकमा के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही वादन में कीबोर्ड पर ‘दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए‘ देश भक्ति गीत का वादन कर अंग्रेजी माध्यम पावारास के हर्ष कुंजाम ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं स्वामी आत्मानंद हिंदी मध्यम स्कूल सुकमा के हाईस्कूल स्तर पर कुमारी सोड़ी बिड़े एवं रघुनाथ ने एकल गायन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। वही इंकलाब जिंदाबाद के नारे के देशभक्ति से ओतप्रोत हाई स्कूल के नाटक प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।