3 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित
मोहला, अक्टूबर 2022। मोहला विकासखंड के शासकीय उचित मूल्य दुकान माडि़ंग-पिडि़ंग, मुनगाडीह, तेलीटोला, रानाटोला, बिरझूटोला, कोड़ेमरा, कनेरी, कंदाड़ी, मडिय़ानवाड़वी, सांगली, वासड़ी के संचालन के लिए 3 नवम्बर 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक एजेंसी वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां लेम्पस, प्राथमिक कृषि शाक समितियां, वन सुरक्षा समितियां, महिला स्वसहायता समूह, ग्राम पंचायतों एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियां अपना आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला में कार्यालयीन अवधि में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी खाद्य विभाग की वेबसाईट www.khadya.cg.nic.in एवं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी मोहला से प्राप्त कर सकते हैं।