छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री कटारा ने बीजापुर ब्लाक में किया गिरदावरी कार्यों का मौका निरीक्षण

बीजापुर, अक्टूबर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बीजापुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत ईटपाल के गांव जैतालूर, ग्राम पंचायत रेडडी, चेरपाल, नयापारा भट्टीगुडा में कृषकों के खेत में पहुंचकर गिरदावरी कार्यों का मौका निरीक्षण किया, कलेक्टर ने पटवारी द्वारा संधारित अभिलेख में दर्ज वास्तविक फसलों, रकबा एवं किसानों की जानकारी ली एवं धान के बदले अन्य फसल, मूंग, उडद साग-सब्जी, कोदो कुटकी, सुंगधित धान सहित पड़त भूमि का मौका निरीक्षण किया। जहां शुद्धतापूर्वक गिरदावरी होना पाया। कृषको एवं ग्रामीणों से कलेक्टर ने शासन योजनाओ का भरपूर लाभ लेने को कहा। किसी भी तरह की समस्या अथवा विकास कार्य की आवश्यकता होने पर अवगत कराने, मनरेगा में अधिक से अधिक मजदूरो को कार्य करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बीजापुर श्री डी आर ध्रुव राजस्व निरीक्षक, पटवारी सहित कोटवार, ग्राम पटेल एवं कृषकगण मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर जिले में होगा गरिमामयी आयोजन

क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी होंगे मुख्य अतिथि

बीजापुर, अक्टूबर 2022- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 01 नवंबर को गरिमामयी जिला स्तरीय एक दिवसीय आयोजन होगा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्थापना दिवस मिनी स्टेडियम बीजापुर में आयोजित होगा। जिनके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी होंगे। छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रस्तुति विभाग-वार किया जाएगा। हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा नामजद अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके अंतर्गत समस्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी होंगे। चिकित्सा व्यवस्था मुुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सुरक्षा व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं टेंट, स्टेज, बेरिकेटस, माईक, जनरेटर, फ्लैक्स, बैक ड्राप बैनर, निमंत्रण कार्ड, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, गुलदस्ता, शाल, श्री फल, मोमेंटो, स्वल्पाहार, फायर ब्रिगेड, साफ-सफाई, कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार, स्थानीय कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन, लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री वितरण सहित विभिन्न दायित्व विभागीय अधिकारियों को सौंपा गया है।

पेसा एक्ट पर जिला स्तरीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभागार में हुई आयोजित

बीजापुर 21 अक्टूबर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन पर जिला पंचायत सभागार में छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रो पर विस्तार) नियम 2022 ’’पेसा एक्ट’’ पर जिला स्तरीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का अयोजन हुआ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू द्वारा पेसा एक्ट नियम के महत्व को विस्तार से समझाया गया। बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को पेसा एक्ट संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया गया। मास्टर ट्रेनर के रुप में उपस्थित उपसंचालक पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा द्वारा ग्राम सभा के गठन, अध्यक्ष के चुनाव, ग्राम सभा कोष एवं आरपीएमएल सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। मैं उक्त कार्यक्रम में सभी सीईओ जनपद पंचायत सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

छोटे गोंगला के सभी ग्रामीण परिवारों को घर पर शुद्ध पेयजल

बीजापुर, अक्टूबर 2022- छोटे गोंगला गांव की कुल 67 परिवारों के घरो पर जल जीवन मिशन अंतर्गत गांव के सभी घरो में नल कनेक्शन के माध्यम से घर पर जल प्रदाय किया जा रहा है। पूर्व में गांव में पेयजल हेतु 43 हेण्डपंप खनन किया गया था लोगो को पीने एवं निस्तारी के लिए हैण्डपंप जाना पडता था, बारिश, गर्मी सहित विभिन्न मौसम में पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। छोटे बच्चों की घर पर छोड़कर गृहणिया लंबी कतार लगाकर पानी लाने जाते थे विपरीत मौसम समस्या और भी बड़ी हो जाती थी किन्तु अब ग्रामीण खुश है, उत्साहित कि उनके घरों पीने का एवं निस्तारी हेतु पर्याप्त जल की आपूर्ति हो रही है। जनपद सदस्य श्री भावेश कोरसा बताते है कि घर पहुंच पानी की सुविधा से लोग बहुत खुश है, समय की बचत हो रही है और किसी भी मौसम में अब बिना कठिनाई के घर पर पर्याप्त जल उपलबघ हो रहा है।
सरपंच दसरी बाई कोरसा ने बताया कि समय-समय पर मोटर चालू कर पानी भरने का कार्य आपरेटर द्वारा किया जा रहे है जिससे लोगो को सही समय पर पर्याप्त पानी मिल रही है। 28 सितम्बर को हर घर जल सर्टिफिकेशन कार्य सरपंच एवं सचिव द्वारा प्रदान किया गया। सचिव विजय देवांगन के द्वारा जानकारी दिया गया कि ग्राम छोटे गोंगला के सभी घरों में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है। ग्रामवासी ने घर पहुंच जल प्रदाय के इस योजना के लिए शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

त्यौहार से पहले हितग्राहियों के चेहरे खिले, आधे-अधूरेे आवासो के लिये राशि हुई जारी

जिला पंचायत सीईओ ने 161 परिवारों को कुल 71 लाख 56 हजार रूपये की राशि जारी की

बीजापुर, अक्टूबर 2022- जिले के 161 परिवारों के लिए दीपावली का त्योहार खुुशियां लेकर आया है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं चूकिं प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत विगत दो वर्षो से तकनीकी कारणों से जो राशि हितग्राहियों को नहीं मिल रही थी उनका समाधान होने के बाद इन हितग्राहियों को रूकी हुई राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे इनके खाते जारी कर दी गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने 161 प्रधानमंत्री आवास के लिए कुल 71 लाख 56 हजार रूपये जारी किये है। वहीं जिले वासियों को दीपावली त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्रामीण अधोसंरचना निर्माण के साथ-साथ हितग्राहीमूलक व आजीविका सवंर्धन की दिशा में उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं। अधिक से अधिक जरूरतमंदों को आजीविका मूलक गतिविधि से जोड़कर गरीबी उन्मूलन की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
अवगत हो कि इन हितग्राहियों को तकनीकी कारणों से योजनांतर्गत प्रथम व द्वितीय किश्त जारी नहीं पा रही थी जिसके कारण कुछ हितग्राहियों ने स्वयं अपनी राशि से आवास बना लिया था वहीं बहुत से हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास राशि के अभाव पूर्ण नहीं हो पा रहा था। रूकी हुई राशि मिलने से योजनांतर्गत हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना समन्वयक गंभीर सिंह ने बताया कि दो साल बाद जो राशि जारी की गई है जिसके कारण गांव में प्रधानमंत्री आवास निर्माण को फिर से गति मिलेगी। उसका फायदा जिले के वित्तीय वर्ष 2017-20 तक अपूर्ण आवासो के परिवारों को मिलेगा।

बीजादूतीर स्वयं सेवकों का तीसरा क्षमता वर्धन कार्यक्रम सम्पन्न

बीजापुर, अक्टूबर2022- जिला प्रशासन के द्वारा संचालित क्षमता वर्धन कार्यक्रम बीजादूतीर के तीसरे एक दिवसीय कार्यशाला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित बीजादूतीर कॉर्नर में संपन्न हुआ। जिसमें जिले के सभी ब्लॉक से 40 युवा जो स्वयं सेवक के रूप में जिले में सेवा दे रहे उपस्तिथ होकर जिला मनरेगा सहायक परियोजना अधिकारी श्री मनीष सोनवानी के द्वारा मनरेगा के प्रक्रिया को बताया साथ ही मनरेगा में रोजगार की उपलब्धि एवं स्वयंसेवकों की बड़ी मात्रा में मनरेगा में काम करने और अपने क्षेत्र में काम करवाने के लिए निर्णय लिए । विभाग से संचालित योजनाओं एवं लाभ के विभिन्न प्रकारों एवं ने तकनीकी रूप से संचालित आबंटन प्रक्रिया,हितग्राहियों का चिन्हांकन एवं डॉक्यूमेंटेशन को लेकर विस्तार से परामर्श दिया गया। एवं सत्र के दूसरे चरण में स्वास्थ्य विभाग के डॉ मीनल (एस एम ओ) जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ विकास गवेल एवं डॉ प्रीतम ने नियमित टीकाकरण के बारे में बताया और बीजादूतीर स्वयंसेवकों द्वारा गांव के लोगो को कैसे टीकाकरण के बारे में जागरूक करना है इसके बताया गया ग्रामीण स्वास्थ्य एव पोषण संगठन की उपयोगिता एवं विशेषताओं पर स्वयं सेवकों की भूमिका आदि विषयों पर परामर्श दिया गया। । लगातार स्वयंसेवकों को स्वरोजगार हेतु भी प्रोत्साहित किया जा रहा है इसके प्रक्रिया एवं मूल दस्तावेजों के बारे समूह बनाकर अपने ग्रामीण अंचलों में स्वरोजगार के नए अवसर बना सकते हैं इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *