24 घंटे 7 दिन महिलाओं को एक ही छत के नीचे घरेलू हिंसा, प्रेम प्रसंग, मानसिक विक्षिप्तता एवं अन्य विविध प्रकरणों पर निःशुल्क परामर्श, चिकित्सा, विधिक एवं 5 दिवसीय आश्रय सुविधा
कवर्धा, अक्टूबर 2022। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भारत माता चौक के पास सखी वन स्टॉप सेंटर का संचालन किया जा रहा है। सखी वन स्टॉप सेंटर कवर्धा द्वारा 24 घंटे 7 दिन महिलाओं को एक ही छत के नीचे घरेलू हिंसा, प्रेम प्रसंग, मानसिक विक्षिप्तता एवं अन्य विविध प्रकरणों पर निःशुल्क परामर्श, चिकित्सा एवं विधिक एवं आवश्यकतानुसार 5 दिवसीय आश्रय सुविधा प्रदान किया जा रहा है, आश्रय के लिए कुल 5 सीटर बेड की व्यवस्था है, साथ ही उनके निःशुल्क भोजन एवं दैनिक उपयोगी वस्तुओं की व्यवस्था सेंटर द्वारा की जाती है। ‘‘सखी’’ वन स्टॉप सेंटर में दैनिक कार्यो के संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाहियों के लिए सेवाप्रदाता नियुक्त किया गया है, साथ ही शासन की योजना के अनुरुप सेंटर में आयी महिलाओं एवं बच्चियों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु पुलिस विभाग से एक महिला सब इंस्पेक्टर, स्वास्थ्य विभाग से एक ए.एन.एम., दो महिला नगर सैनिक प्रतिनियुक्ति आधार पर नियुक्त किए गए है, जिनके द्वारा जरुरतमंद महिलाओं एवं बच्चियों के निर्बाध रुप से अपनी सेवा प्रदाय की जा रही है। सखी वन स्टॉप सेंटर में योजना प्रारंभ से अब तक की स्थिति में कुल 789 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से कुल 764 निराकृत एवं कुल 25 प्रकरण लंबित है, लंबित प्रकरण पर लगातार परामर्श की कार्यवाही की जा रही है। सेंटर में अब तक कुल 413 महिलाओं को आश्रय सुविधा प्रदान किया गया है। सखी वन स्टॉप सेंटर के सेवाप्रदाताओं द्वारा त्यौहार विशेष पर भी लगातार सेंटर में जरुरतमंद महिलाओं एवं बालिकाओं को अपनी सेवा प्रदाय किया जा रहा है।