कवर्धा, अक्टूबर 2022। नेहरू युवा केंद्र कवर्धा (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वधान में जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ कुमार निषाद के कुशल मार्गदर्शन में क्लीन इंडिया 2.0 जो कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक अभियान के रूप में कबीरधाम जिले के चारों विकासखंड में चल रहा है। जिसके अंतर्गत विकासखण्ड पंडरिया के ग्राम छीतापार में क्लीन इंडिया 2.0 के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई युवती मंडल के सदस्यों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान किया गया। जिसमें प्लास्टिक को एकत्रित कर उसका डिस्पोज किया गया और लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर श्री सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी ने युवतियों की बैठक लेकर स्वच्छता के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत 2.0 के अंतर्गत अपने आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाइ्र्र करना है। जिसमें प्लास्टिक एकत्रित कर उसका डिस्पोज किया जाएगा और साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुलेश्वर निर्मलकर, लैनदास मोहले एवं युवती मंडल के सदस्य यामिनी चंद्राकर, अंजनी, संगीता, नेहा, अलका, भवानी, अनसुईया, भारती, प्रियंका चंद्राकर,उपस्थित रहे।
