कलेक्टर ने दिये शीघ्र ही दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान करने के निर्देश
मुंगेली, अक्टूबर 2022// कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक श्री राहुल देव के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा, समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विगत दिनों जिले के बी. आर सी भवन मुंगेली में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर नारायण साहू अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर देवेश खांडे नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ.एमके राय, ई न टी विशेषज्ञ और राज्य मानसिक चिकित्सालय बिलासपुर से श्री नीरज शुक्ला नेत्र सहायक सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा 76 दिव्यांग लोगों का पंजीयन एवं जाॅच किया गया। इनमें अस्थि बाधित के 29, मानसिक मंदता के 18, दृष्टिबाधित के 20 और श्रवण बाधित के 09 दिव्यांग शामिल थे। कलेक्टर श्री देव ने इन बच्चों को शीघ्र ही दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर समावेशी शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक व सहायक कार्यक्रम श्री अशोक कश्यप, सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री यू. के. शर्मा, सहायक परियोजना समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान श्री आकाश परिहार विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री डी. सी. डाहिरे और ब्लाक रिसोर्स पर्सन श्री संजीव सक्सेना सहित दिव्यांग बच्चे एवं उनके अभिभावक मौजूद थे।