राज्योत्सव में श्री कुंवर सिंह निषाद होंगे मुख्य अतिथि
मुंगेली, अक्टूबर 2022// जिला मुख्यालय के बी.आर साव शासकीय उच्च माध्यमिक शाला स्थित वीर शहीद धंनजय सिंह स्टेडियम में 01 नवम्बर को शाम 04.30 बजे राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। राज्योत्सव समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति विभाग के संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद होंगे। राज्योत्सव समारोह में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री अरूण साव, बिल्हा विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल के सदस्य श्रीमती अंबालिका साहू, आदर्श कृषि उपज मण्डी मुंगेली के अध्यक्ष श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, छत्तीसगढ़ भवन सन्निर्माण कर्मकार मण्डल के सदस्य श्री श्याम जायसवाल, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति प्राधिकरण के सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल और छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड समिति के सदस्य श्री प्रभु मल्लाह विशिष्ठि अतिथि होंगे। राज्योत्सव समारोह में विकास कार्यो की प्रदर्शनी के साथ स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा मनमोहक एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।