छत्तीसगढ़

कसडोल अनुविभाग के 17 पटवारियों का हुआ स्थानांतरण

बलौदाबाजार, अक्टूबर 2022/ कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आज एसडीएम कसडोल ने 17 पटवारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। उक्त स्थानांतरण राजस्व विभाग में प्रशासनिक कसावट के लिए किया गया। जारी आदेशानुसार स्थानांतरित पटवारियों में वेदव्यास साहू कोट क से कसडोल, राकेश ताम्रकार अमोदी से पिसीद, रामकुमार रात्रे मटिया से कुम्हारी, श्रीमति नेहा धाकडे़ खर्री से झबड़ी, होलिका प्रसाद कैवर्त्य खपराडीह से टुण्डरा, नोहरलाल साहू देवरीकला से खर्री, संजीव कुमार साहू घटमड़वा से खपराडीह कर दिया गया है। इसके साथ ही कृष्ण कुमार मिरी बरपाली से मटिया अतिरिक्त प्रभार अमोदी, ऋषिकेश मिश्रा कसडोल से मोहतरा अतिरिक्त प्रभार कोट क, दिग्विजय सिंह पैकरा बार से अमरूवा अतिरिक्त प्रभार चरौदा, राजीव रंजन पालेश्वर बरपानी अतिरिक्त प्रभार बार, पुष्पेन्द्र पटेल बलौदा अतिरिक्त प्रभार बरपाली, योगेश ध्रुव खैरा से घटमड़वा अतिरिक्त प्रभार अमलीडीह, च्ंाद्रप्रकाश पैकरा मुड़पार से राजादेवरी अतिरिक्त प्रभार अर्जुनी, करमसिंह बरिहा अमरूवा से रंगोरा अतिरिक्त प्रभार रवान, मनोज कुमार ध्रुव सिनोधा अतिरिक्त प्रभार देवरीकला, देवेश देवांगन सर्वा एवं मड़कड़ा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *