अम्बिकापुर, अक्टूबर 2022/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने बताया है कि छठ पूजा का त्यौहार 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक मनाया जाना है। छठ पूजा त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुंदन कुमार द्वारा आदेश जारी कर अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी अम्बिकापुर श्री प्रदीप कुमार साहू को संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र अम्बिकापुर के लिए, अनुविभागीय दण्डाधिकारी उदयपुर श्रीमती शिवानी जायसवाल को अनुभाग उदयपुर के लिए, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री रवि राही को सीतापुर अनुभाग के लिए, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री रामसिंह ठाकुर को अनुभाग लुण्ड्रा के लिए दायित्व सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री जेआर सतरंज व नायब तहसीलदार श्री अनिरुद्ध मिश्रा को शंकरघाट, प्रभारी तहसीलदार दरिमा श्री प्रमोद देवहरे व नायब तहसीलदार ईश्वर चंद्र यादव को श्याम घुनघुट्टा डैम दरिमा, तहसीलदार अम्बिकापुर श्री भूषण सिंह मण्डावी को सिटी कोतवाली क्षेत्र अम्बिकापुर व समस्त पूजा स्थल, नायब तहसीलदार श्री अजय गुप्ता को थाना गांधीनगर क्षेत्र व पूजा स्थल तथा नायब तहसीलदार श्री सिद्धार्थ सिंह चौहान को मणीपुर चौकी एवं पूजा स्थल के लिए मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई गई है।