छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन

दुर्ग, अक्टूबर 2022/ संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन व जिला आयुर्वेद अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन में ष्सप्तम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2022ष् के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन दिनांक 23 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कुशाभाऊ ठाकरे मंगल भवन आदित्य नगर दुर्ग में किया गया ।
इस स्वास्थ्य मेले में भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद होमियोपैथी व यूनानी चिकित्सा पद्धतियों द्वारा निःशुल्क परामर्श चिकित्सा व औषधियों का वितरण किया गया । मेले में विशेष रूप से योगा चिकित्सक उपस्थित रहकर आमजनों को योगा से होने वाले शारिरिक व मानसिक लाभ की जानकारी दिए ।
स्वास्थ्य मेले में विशेष रूप से आयुर्वेद संबंधी रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं के साथ सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरण किया गया।
स्वास्थ्य मेले में मुख्य अतिथि माननीय श्री अरुण वोरा जी (अध्यक्ष वेयर हाउस , शासकीय कारपोरेशन कैबिनेट मंत्री ऊर्जा) द्वारा स्वास्थ्य मेले का धन्वंतरि पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि माननीय श्री ताम्रध्वज साहु जी (गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन) विशेष अतिथि माननीय श्री धीरज बाकलीवाल जी (महापौर, नगर पालिक निगम दुर्ग) विशिष्ट अतिथि माननीय श्री राजेश यादव जी (सभापति, नगर पालिक निगम दुर्ग) विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर जी (उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी) विशिष्ट अतिथि माननीय श्री अजय कुमार गुप्ता जी नगर पालिक निगम दुर्ग व सम्मानित अतिथि श्री अमित देवांगन जी (पार्षद ,वार्ड नं 19 नगर पालिक निगम दुर्ग ) की गरिमामय उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम में आयुर्वेद के चिकित्सक, रामस्वरूप मरकाम,सुशीला बंजारे, सोनिया हिशिकर, सुमन साहु, लक्ष्मी मार्कण्डेय, सतीश कुमार राजपुत, शुकान्त भुनिया, नम्रता यादव, गीतांजली, टिकेश्वरी गनवीर अशोक पंडित होमेओपेथी चिकित्सा अधिकारी एकता चंद्राकर ,शिवानी सिंग, मोनिका चावले, यूनानी रुबीना शाहीन अंसारी, योग चिकित्सक आकांशा मिश्रा, कल्पना ठाकुर का चिकित्सकीय योगदान रहा व आयुर्वेद के कर्मचारी गण श्री महेश बंजारे, दूजेंद्र देवांगन, जवाहर साहु, मनीराम सिन्हा, तिलक राम, खिलेश देशमुख,सौरभ पांडेय गजानंद सिन्हा, मंजूबाला राम, निशा बंजारी ,वीना राजपुरिया, सुजाता घरडे, तेजराम साहु, सचिन शर्मा, प्रकाश सिंह ठाकुर, तोरण लाल ठाकुर, राजु यादव, तिलक साव का योगदान रहा जिसमें कुल 493 मरीज आयुर्वेद होमेओपेथी यूनानी पद्धत्ति से इलाज करवाकर लाभान्वित हुए। शिविर में आहार विहार की प्रदर्शनी औषधियों की प्रदर्शनी एवं विशेष आमलकी पनाह रखा गया था। शिविर का संचालन शिविर प्रभारी विशेषज्ञ आयुर्वेद डॉ जया साहु के द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *