रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन 29 अक्टूबर शनिवार को शाम 5:00 बजे से महिला समृद्धि बाजार, पुरानी बस्ती में किया गया है ।
कन्हैया फैंस क्लब के राजेश त्रिवेदी ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं नागरिकों के साथ ही शहर के विशिष्ट जन अपनी उपस्थिति दीपावली की शुभकामनाएं प्रदान करेंगे ।
मिलन समारोह में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के निर्वाचित मनोनीत पदाधिकारियों का सम्मान भी किया जाएगा । अतिथियों के लिए स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की व्यवस्था की गई है। श्री अग्रवाल ने सभी सम्मानित जनों से दीपावली मिलन समारोह में पधारने की अपील की है ।
धन्यवाद ।
राजेश त्रिवेदी
कन्हैया फैंस क्लब