छत्तीसगढ़

जिले में एकता दौड़ में बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, महिलाएं, जनप्रतिनिधियों एवं सभी वर्ग के नागरिक हुए शामिल

  • संसदीय सचिव ने झंडी दिखाकर दिखाकर एकता दौड़ को किया रवाना
    मोहला, अक्टूबर 2022। देश के प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर राष्ट्रीय एकता दिवस पर दशहरा मैदान से तहसील कार्यालय तक एकता दौड़ का आयोजन किया गया। एकता दौड़ में बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, महिलाएं, जनप्रतिनिधियों एवं सभी वर्ग के लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए। संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला-मानपुर श्री इन्द्रशाह मंडावी एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ को रवाना किया। इस दौरान कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय एवं अन्य अधिकारी उपसिथत थे। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला-मानपुर श्री इन्द्रशाह मंडावी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सभी नागरिकों को देश की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने जिलेवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर श्री भूपेन्द्र साहू, जिला शिक्षा अधिकारी सहित जनप्रतिनधि, अधिकारी, बच्चे, युवा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *