- उमंग एवं उल्लास से बच्चे, युवा, महिलाएंं, जनप्रतिनिधियों एवं सभी वर्ग के लोग एकता दौड़ में हुए शामिल
- महापौर एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ को किया रवाना
- सभी ने देश की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
- साइकल रैली, मोटर साइकल रैली एवं मार्च पास्ट में युवाओं का दिखा उत्साह एवं जोश
राजनांदगांव, अक्टूबर 2022। देश के प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर राष्ट्रीय एकता दिवस पर सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से आयोजित एकता दौड़ में बच्चे, युवा, महिलाएं, जनप्रतिनिधियों एवं सभी वर्ग के लोग उमंग एवं उत्साह से शामिल हुए। महापौर श्रीमती हेमा देशमुख एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ को रवाना किया। इस अवसर पर डीआईजी श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर उपस्थित रहे। इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने सरदार वल्लभभाई पटेल के तैलचित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सभी नागरिकों को देश की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात साइकल रैली, मोटर साइकल रैली एवं मार्च पास्ट में युवाओं का उत्साह एवं जोश दिखाई दिया। एनसीसी के कैड्ेटस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों ने मार्च पास्ट किया। वहीं पुलिस बल एवं अन्य वर्दीधारी बल ने भी मार्च पास्ट किया। राष्ट्रीय एकता अमर रहे के संदेश के साथ सभी रैली में सभी नागरिक सहभागी बने।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने प्रदेशवासियों और जिलेवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा देश विविधताओं से परिपूर्ण है। देश की एकता और अखण्डता के लिए राष्ट्रीय एकता की जरूरत है। हमारी राष्ट्रीय एकता विद्यमान रहेगी, सद्भावना रहेगी तो निश्चित रूप से राष्ट्र उन्नति की दिशा में अग्रसर होगा। सरदार वल्लभाई पटेल जी की भी यही एक भावना थी। आज उनके भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जयंती पर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता, दिग्विजय स्टेडियम प्रबंधक श्री रणविजय, प्रभारी क्रीडा अधिकारी श्रीमती उषा चटर्जी सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूल बच्चे उपस्थित थे। नेहरू युवा केन्द्र की भी सहभागिता रही। एकता दौड़, साइकल रैली, मोटर साइकल रैली अलग-अलग रूट से होते हुए वापस सर्वेश्वर दास स्कूल मैदान समाप्त हुई।
एकता दौड़ में खिलाड़ी, विद्यार्थी, नागरिकगण ने गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन, आजाद चौक, भारत माता चौक, कामठी लाइन, गायत्री मंदिर चौक, भगत सिंह चौक, गुड़ाखू लाइन, जूनी हटरी, जय स्तंभ चौक, महावीर चौक जीई रोड होते हुए सर्वेश्वर दास स्कूल मैदान पहुंचे। साइकल रैली – सर्वेश्वर दास स्कूल, गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, दुर्गा चौक, बसंतपुर थाना, सदर बाजार, भारत माता चौक, कामठी लाइन, गायत्री मंदिर चौक, भगत सिंह चौक, महावीर चौक, सर्वेश्वर दास स्कूल तक तथा मोटर साइकल रैली – सर्वेश्वर दास स्कूल, गुरूद्वारा चौक, दिग्विजय स्टेडियम, बसंतपुर चौक, नंदई चौक, कुंआ चौक, पुराना गंज चौक, लखोली नाका चौक, मठपारा रोड, अग्रवाल ट्रांसपोर्ट जीईरोड, गायत्री मंदिर चौक, भगत सिंह चौक, महावीर चौक, सर्वेश्वर दाास स्कूल तक तथा पुलिस बल एवं अन्य वर्दीधारी बल द्वारा मार्च पास्ट सर्वेश्वर दास स्कूल, गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, जय स्तंभ चौक, महावीर चौक जीई रोड, सर्वेश्वर दास स्कूल मैदान में समाप्त हुई।