अम्बिकापुर, अक्टूबर 2022/राज्य स्थापना दिवस पर कलाकेंद्र मैदान अम्बिकापुर में 1 नवंबर 2022 को जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य एवं सीजीएमएससी के अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह एवं महापौर डॉ अजय तिर्की होंगे। राज्योत्सव में करीब 28 विभागों के द्वारा आकर्षक विकास प्रदर्शनी लगाया जाएगा जिसमें विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम कें स्कूली बच्चों एवं कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की छटा रहेगी। राज्योत्सव में करीब 118 हितग्राहियों को करीब 33 लाख 44 हजार 800 रुपये के चेक एवं सामग्री वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही 3 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार एवं 21 शिक्षकों को विकासखंड स्तरीय शिक्षादूत पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम की झलकियां- जिला स्तरीय राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम अपरान्ह 04ः00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें सर्वप्रथम स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। प्रियांशु मिश्रा एवं शताक्षी वर्मा सहित 11 स्कूलों के बच्चों के द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारम्परिक नृत्य समूह द्वारा गणेश वंदना व नृत्य की प्रस्तुति (जबलपुर), स्तुति जायसवाल द्वारा गायन प्रस्तुति, राधाकृष्ण नृत्य समूह द्वारा प्रस्तुति (जबलपुर), बवीता विश्वास एवं समूह द्वारा सरगुजिहा लोक गीत संगीत की प्रस्तुति, डांस ग्रुप द्वारा पारम्परिक व बॉलीवुड मिक्स प्रस्तुति (जबलपुर), खैरागढ़ विश्वविद्यालय द्वारा भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति लिटिल मास्टर प्रियांशु मिश्रा द्वारा गायन प्रस्तुति, शिव झांकी नृत्य प्रस्तुति (जबलपुर), स्वप्निल जायसवाल व बैंड ग्रुप की प्रस्तुति, खैरागढ विश्वविद्यालय द्वारा कत्थक नृत्य प्रस्तुति, लक्ष्मण कौशिक व ग्रुप द्वारा कव्वाली, सुफी, गजल एवं भजन की प्रस्तुति (रायपुर), पारम्परिक नृत्य समूह द्वारा ट्रेडिशनल व बॉलीवुड नृत्य प्रस्तुति एवं छत्तीसगढ़ी लोक गीत संगीत की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी।