*विधायक सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, ग्रामिणों और छात्र-छात्राओं ने लिया भाग*
*सभी धावकों ने एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ ली*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, अक्टूबर 2022/ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पंचायत, विकासखंड एवं जिला स्तर पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अपील पर विधायक डॉ. के.के ध्रुव, जनपद अध्यक्ष मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा, जनपद अध्यक्ष पेंड्रा श्रीमती आशा मरावी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, अधिकारियों-कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने एकता दौड़ में भाग लिया। सभी धावकों को एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। उत्कृष्ठ धावकों को नगद राशि से पुरस्कृत भी दिए गए। राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले के सभी जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षा तथा खेल विभाग के समन्वय से एकता दौड़ का सफल आयोजन किया गया। एकता दिवस पर आज जिले के ग्राम पंचायत बरगवां, घुम्मा टोला, डोंगरिया, बरवासन, गुम्मा टोला, मझगवा, उसाड़, सेखवा, नाका, अमेराटिकरा, दर्री, धोबहर, मेढुका, करगीकला, रूमगा, कुड़कई, अमारू, झाबर, कोडगार, देवरीखुर्द, टंगियामार, पतगवा, गिरारी, गोधा, दमदम, विशेसरा, धनौली, टीकरखुर्द, खोडरी, चुक्तिपानी आदि पंचायतों में सफलतापूर्वक एकता दौड़ आयोजित की गई।