छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन भी देश-विदेश के कलाकारों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव के दूसरे दिन भी उमड़ रही लोगों की भीड़

रायपुर, 02 नवंबर 2022/प्रदेश की राजधानी में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन भी मंच पर देश-विदेश के कलाकारों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राज्य स्थापना दिवस 01 नवंबर से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज हुआ है, 03 नवंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में देश के सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों सहित 10 देशों के जनजातिय कलाकार अपनी कला और संस्कृति की प्रस्तुति देने आए हैं।

इस महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक मंच पर असम, महाराष्ट्र,मणिपुर के कलाकारों ने बेहद आकर्षक तरीके और शैली में अपनी कला का प्रदर्शन किया। इनें नृत्य को देखने आए लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।वहीं, लोग इन कलाकारों के नृत्य को मोबाइल में फोटो और वीडियो के रूप में कैद करते भी नजर आए।

साइंस कॉलेज मैदान में बढ़ी भीड़

बुधवार को साइंस कॉलेज मैदान में मंगलवार की तुलना में ज्यादा भीड़ नजर आई। लाोग परिवार समेत साइंस कॉलेज मैदान में लगे शासकीय विभागों के स्टॉल में सरकारी योजनाओं की जानकारी लेते नजर आए।बड़ी संख्या में लोग शिल्पग्राम जोन में उत्पादों को देखते दिखाई पड़े। वहीं, लोगों ने फूड जोन में स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ भी उठाया।इनमें केवल स्थानीय लो ही नहीं, बल्कि रायपुर के आसपास के जिले के लोग भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *