छत्तीसगढ़

टेनिक्वाईट प्रतियोगिता में दुर्ग एवं रायपुर की टीम ने मारी बाजी तो सॉफ्टबाल में बिलासपुर की टीम रही विजेता

रायगढ़, नवम्बर 2022/ राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2022 का आयोजन रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर में किया जा रहा है। जिसमें आज टेनिक्वाईट खेल प्रतियोगिता 14 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग में दुर्ग एवं सरगुजा के बीच हुए मैच में दोनों वर्गो में दुर्ग जिला विजेता रहे। इसी तरह 19 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग एवं सरगुजा के बीच हुए प्रतियोगिता में दुर्ग विजेता रहे, बालिका वर्ग में रायपुर एवं बिलासपुर के बीच हुए प्रतियोगिता में रायपुर विजेता रहे, बालिका वर्ग में दुर्ग एवं सरगुजा के बीच हुए प्रतियोगिता में दुर्ग विजेता एवं बालक वर्ग में रायपुर एवं बिलासपुर के बीच हुए प्रतियोगिता में रायपुर विजेता रहे। सॉफ्टबाल प्रतियोगिता 19 वर्ष में बालक वर्ग में बिलासपुर एवं बस्तर के बीच हुए मैच में बिलासपुर की टीम विजेता रहे।
विदित हो कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 5 जोन शामिल हुए हैं। जिनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा एवं बस्तर जोन शामिल हैं। उक्त क्रीड़ा प्रतियोगिता में लगभग 710 प्रतिभागी एवं 80 ऑफिशियल शामिल हो रहे हैं। 2 से 5 नवंबर तक चलने वाली उक्त राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में टेनिक्वाईट, सॉफ्टबॉल एवं साइक्लिंग के खेल शामिल हैं। जिनमें टेनिक्वाईट खेल में 14,17 एवं 19 वर्ष, सॉफ्ट बॉल में 14,17 एवं 19 वर्ष तथा साइकिलिंग में 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक/बालिकाएं प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *