छत्तीसगढ़

मादर की थाप, घुघरूओं की खनक, मधुर स्वर लहरियों और रंग-बिरंगे परिधानों से गुलजार रहा राज्योत्सव

मुंगेली, नवम्बर 2022// छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के बी.आर साव शासकीय उच्च माध्यमिक शाला स्थित वीर शहीद धंनजय सिंह स्टेडियम के मैदान में 01 नवम्बर को राज्योत्सव का आगाज हुआ। इस दौरान मादर की थाप, घुघरूओं की खनक, मधुर स्वर लहरियों और रंग-बिरंगे परिधानों से राज्योत्सव गुलजार रहा। राज्योत्सव में लोक कलाकारों ने मंच पर शाम 04.30 बजे से रात्रि 11 बजे तक अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी। ग्राम मुढ़िया के आदर्श सत के बहार पंथी, बरदुली के अमरज्योति पंथी पार्टी एवं भटगांव के लोक सांस्कृतिक खेल एवं मानव कल्याण समिति के पंथी नृत्य, ग्राम अतरिया करमा नृत्य, तथा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाउपारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चातरखार, रेम्बो मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल दाउपारा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली और जेसीज पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल मुंगेली के स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण और नगरवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *