छत्तीसगढ़

जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी बना लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र

संसदीय सचिव श्री निषाद ने किया अवलोकन

मुंगेली, नवम्बर 2022// छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के बी.आर साव शासकीय उच्च माध्यमिक शाला स्थित वीर शहीद धंनजय सिंह स्टेडियम के मैदान में 01 नवम्बर को राज्योत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किए गए विकास कार्यों और लोक कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास कार्यों पर आधारित प्रकाशित प्रेरक पुस्तक जनमन और पाम्पलेट को लोगों ने हाथों-हाथ लिया। प्रदर्शनी का अवलोकन छत्तीसगढ़ शासन में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति विभाग के संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद ने किया। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक श्री एस आर लहरे और सहायक सूचना अधिकारी श्री एस. आर. चंद्राकर ने संसदीय सचिव श्री निषाद को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात् श्री निषाद ने प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आम जनता को विभागीय योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी देने में ऐसे प्रदर्शनी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रदर्शनी का अवलोकन करने वालों में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, आदर्श कृषि उपज मण्डी मुंगेली के अध्यक्ष श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति प्राधिकरण के सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल, छत्तीसगढ़ मछुआ संघ के सदस्य श्री प्रभु मल्लाह, सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *