छत्तीसगढ़

राज्योत्सव के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री निषाद ने किया विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकास और निर्माण पर आधारित स्टालों का अवलोकन

हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत 45 हितग्राहियों को प्रदान किया 12 लाख 45 हजार से अधिक की राशि का चेक

मुंगेली, नवम्बर 2022// छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के बी.आर साव शासकीय उच्च माध्यमिक शाला स्थित वीर शहीद धंनजय सिंह स्टेडियम के मैदान में 01 नवम्बर को राज्योत्सव का आगाज हुआ। इस अवसर पर 38 विभागों द्वारा विकास और निर्माण पर आधारित स्टाल लगाए गए थे। यह स्टाल कलेक्टर श्री राहुल देव के कुशल मागदर्शन में लगाए गए थे। राज्योत्सव के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति विभाग के संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद ने द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और स्टाल में ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत चेक प्रदान किया। उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत मिशन बिहान के अंतर्गत स्व सहायता समूह की 13 हितग्राहियों को 09 लाख 25 हजार, गोधन न्याय योजना के 13 हितग्राहियों को शील्ड, स्पेयर एवं मिनी किट, कृषि विभाग की योजनाओं के तहत नलकूप खनन एवं अनुदान के तहत 03 हितग्राहियों को 43 हजार का चेक, समाज कल्याण विभाग के सिविल सेवा प्रात्साहन योजना के तहत 01 हितग्राही 50 हजार, उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 01 हितग्राही को 06 हजार और दिव्यांग प्रोत्साहन योजना के तहत 03 हितग्राहियों को 50 हजार, महिला बाल विकास विभाग की छत्तीसगढ़ महिला कोष के अंतर्गत 01 हितग्राही को 50 हजार और श्रम विभाग की मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक/असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना और असंगठित कर्मकार छात्रवृत्ति योजना के तहत 10 हितग्राहियों को 01 लाख 21 हजार 750 रूपए का चेक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, आदर्श कृषि उपज मण्डी मुंगेली के अध्यक्ष श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति प्राधिकरण के सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल, छत्तीसगढ़ मछुआ संघ के सदस्य श्री प्रभु मल्लाह, सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *