धान विक्रय के लिए पहुंचे किसान का टीका लगाकर और माला पहनाकर किया स्वागत
मुंगेली, नवम्बर 2022// छत्तीसगढ़ शासन में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति विभाग के संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद ने अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर और कलेक्टर श्री राहुल देव के साथ मुंगेली विकासखंड अंतर्गत ग्राम गीधा पहुंचकर धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने विधि विधान से कांटा-बाट की पूजा अर्चना कर धान उपार्जन केन्द्र गीधा में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुवात की। इस अवसर पर उन्होंने धान विक्रय के लिए पहुंचे पहले किसान श्री जनक राम को टीका लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने अपने समक्ष किसान के धान का तौल कराया और धान उपार्जन केंद्र गीधा में प्रथम किसान के रूप में धान विक्रय करने पर श्री जनकराम को सम्मानित किया।
संसदीय सचिव श्री निषाद ने किसान से चर्चा कर धान विक्रय की मात्रा और धान उपार्जन केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी ली। किसान श्री जनक राम ने बताया कि धान उपार्जन केन्द्र में सुविधा अच्छी है। टोकन लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। निरीक्षण के दौरान संसदीय सचिव ने कहा कि धान खरीदी कार्य राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस साल किसानों की सुविधा के लिए धान उपार्जन केन्द्रों में 01 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि धान विक्रय के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने धान खरीदी केंद्र में बनाए गए सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के सीईओ श्री डी. एस राजपूत, आदर्श कृषि उपज मंडी बोर्ड के अध्यक्ष श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री प्रभु मल्लाह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।