कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्टैड
संबंधित एसडीओ और सब इंजीनियर को निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश
जिले में मरम्मत योग्य सड़कों का मरम्मत और नवीन कार्य शीघ्र होंगे पूर्ण
कलेक्टर ने ली विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की बैठक
मुंगेली, नवम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में एडीबी, राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों की बैठक लेकर जिले में नवीन सड़क निर्माण, नवीनीकरण और मरम्मत कार्य की गहन समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और संबंधित ठेकेदारों से जिले में नवीन सड़क निर्माण, मरम्मत योग्य सड़कों का नवीनीकरण और दुरूस्तीकरण हेतु स्वीकृत कार्य में प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत सड़कों के निर्माण, नवीनीकरण और मरम्मत योग्य कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। यह उच्च प्राथमिकता का कार्य है। इसमें किसी भी प्रकार कि लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों और संबंधित ठेकेदारों को सड़क के निर्माण, नवीनीकरण और मरम्मत कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी अपने कार्य के प्रति लापरवाह होंगे, उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी और संबंधित ठेकेदार ब्लैकलिस्टैड होंगे। उन्होंने निर्माण विभाग के सभी एसडीओ और सब इंजीनियर को जनप्रतिनिधियों के साथ नियमित रूप से फील्ड का निरीक्षण करने और कार्य प्रगति की फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में सड़क निर्माण, नवीनीकरण और मरम्मत कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराया जाए। जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद किया जायेगा। उन्होंने ठेकदारों के डामर प्लांट के बारे में जानकारी ली और डामर प्लांट को सत्यापित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री देव ने ठेकेदारों की भी समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं को नियमानुसार निराकरण की बात कही। बैठक में ठेकेदारों ने जिले में मरम्मत योग्य सड़कों का मरम्मत और नवीनीकरण हेतु स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल सहित लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, एडीबी और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के कार्यपालन अभियंता, एसडीओ और सब इंजीनियर उपस्थित थे।