छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया ग्राम खाम्ही से खुड़िया तक निर्माणाधीन सड़क मार्ग का निरीक्षण

मुंगेली, नवम्बर 2022// जिले के सड़कों के दुरुस्तीकरण के लिए कलेक्टर श्री राहुल देव द्वारा फील्ड पर उतरकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने आज पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह के साथ लोरमी विकासखंड के ग्राम खाम्ही से खुड़िया तक लाक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क मार्ग का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम खाम्ही से खुड़िया तक के सड़क के मजबूतीकरण और चैड़ीकरण कार्य के लिए 28 करोड़ 33 लाख रूपया स्वीकृत किया गया है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने मजबूतीकरण और चैड़ीकरण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ और सब इंजीनियर को भी प्रतिदिन कार्य का निरीक्षण और कार्य प्रगति की स्थिति से अवगत कराने के भी निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि ग्राम खाम्ही से खुड़िया तक चैड़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए 28 करोड़ 33 लाख रूपए प्राप्त हुआ है। इस सड़क मार्ग की लम्बाई लगभग 14 किलामीटर है। निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि मार्च 2023 तक इस सड़क मार्ग के कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप आमजनों की सुविधा की दृष्टि से जिले में सड़कों के नवीनीकरण, मरम्मत और नवीन सड़क निर्माण कार्य का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *