किसान तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर करवा सकते है संशोधन
रायगढ़, नवम्बर 2022/ धान विक्रय के मद्देनजर जीरो रकबा संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए रकबा संशोधन का कार्य तहसील कार्यालय में किया जा रहा है। ताकि किसान समय पर धान का विक्रय कर सके। किसान अपने बी-1, बी-2 आधार कार्ड एवं आवेदन के साथ तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर अपने रकबा का संशोधन करा सकते है।
अपेक्स बैंक के नोडल अधिकारी श्री सुनील सोढ़ी ने बताया कि वर्तमान खरीफ वर्ष 2022-23 में धान खरीदी पोर्टल में जिन किसानों का धान का रकबा जीरो दिखा रहा है वे पिछले वर्ष से कैरी फॉरवर्ड होकर प्राप्त होना पाया गया है। जिसका संशोधन वर्तमान में तहसील माड्यूल के माध्यम से किया जा रहा है। अत: ऐसे किसान जो जीरो रकबा संशोधन करवाना चाहते है वे सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर संशोधन करवा सकते है। इसके लिए तहसीलदारों को विशेष रूप से निर्देश जारी किए गए है।