छत्तीसगढ़

कमिश्नर श्री धावड़े ने की टाइगर बॉय चेदरु मंडावी के परिजनों से भेंट

जगदलपुर,  कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने नारायणपुर जिले के गडबेंगाल में टाइगर बॉय स्व. चेंदरु मंडावी के परिजनों से मुलाक़ात कर कुशलक्षेम  जाना। स्व. चेंदरू मंडावी की पत्नी श्रीमती रैनी मंडावी ने बताया कि उनके तीन बेटा और एक बेटी थे । जिनमें दो बेटा का देहांत हो गया और छोटा बेटा जयराम के साथ निवास कर रही है। जयराम तहसील कार्यालय में चैनमेन है। रैनी मंडावी ने कमिश्नर से नाती-पोता की बेहतर शिक्षा व्यवस्था की माँग की जिसे कमिश्नर ने स्वीकार कर कलेक्टर को व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने रैनी मंडावी को मावली स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उपहार भेंट में दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी, डिप्टी कमिश्नर बीएस सिदार, माधुरी सोम, ऋतुराज बिसेन, एसडीएम जितेंद्र क़ुर्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *