समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तर में हेल्पलाईन नम्बर- 155326 एंव टोल फ्री नम्बर-1800-233-8989 का 1 नवम्बर 2022 से संचालन प्रारंभ
बलौदाबाजार, नवम्बर 2022/समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य में दिव्यांगजनों,वरिष्ठ नागरिको, उभयलिंगी व्यक्तियों के कल्याणार्थ पुनर्वास हेतु विभिन्न योजना/कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। उनकी आवश्यकता के अनुरूप आपातकालीन सेवाएं, संसाधन उपलब्ध कराने हेतु विभाग के लक्षित समूहों को आवश्यक परामर्श, शिकायतों तथा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु ‘‘हेल्पलाईन नम्बर-155326 एंव टोल फ्री नम्बर-1800-233-8989‘‘ का संचालन 01 नवम्बर 2022 से समाज कल्याण संचालनालय, समाज कल्याण परिसर, माना कैम्प रायपुर में प्रारंभ किया जा रहा है। उक्त हेल्पलाईन एवं टो फ्री नम्बर नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। इस हेतु प्रत्येक गावों में मुनादी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर दीवार लेखन कराया जाकर आमजनों को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके।