छत्तीसगढ़

सखी वन स्टॉप सेंटर नें कराया टूटते परिवार का एकीकरण

जांजगीर-चांपा, नवम्बर 2022/ महिलाओं को घर के भीतर अथवा बाहर किसी भी प्रकार की हिंसा से निजात दिलाने हेतु जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर जांजगीर पिछले पांच वर्षों से 24×7 लगातार संचालित हो रहा है। जिले में हिंसा से पीड़ित एवं प्रताड़ित महिलाओं को विधिक सम्मत कार्यवाही करते हुए तत्काल सुविधा व सहायता संवेदनशीलता पूर्वक उपलब्ध करा रही है। इसी तारतम्य में थाना बाराद्वार से प्रकरण सखी ओ.एस.सी. जांजगीर को प्रेषित किया गया। थाना से मिले पत्रानुसार ग्राम भागोडीह निवासी एक दंपत्ति जिसका विवाह सामाजिक रिति-रिवाज से हुआ था के मध्य अत्यधिक वाद-विवाद है तथा सर्वाइवर के द्वारा अनावेदक पति द्वारा शराब के नशे में मारपीट व गाली-गलौच करने की शिकायत थाने में दर्ज करायी थी। उक्त प्रकरण के संज्ञान में आने पर केन्द्र प्रशासक सुश्री एच.निशा खान द्वारा संवेदनशीलता पूर्वक विधिक सम्मत कार्यवाही कर दोनो पक्षों की काउंसलिंग करायी गई एवं दोनो पक्षों की साझी काउंसलिंग कर विवाद आदि उत्पन्न होने के कारणों पर चर्चा कर समझाईश दी गयी। तत्पश्चात दोनो पक्षों में आपसी समझ बनी। अनावेदक द्वारा अपनी गलती को स्वीकार करते हुए अपने व्यवहार में परिवर्तन कर अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निष्ठा पूर्वक वहन करने की बात कही। तत्पश्चात दोनो पक्षों द्वारा अपने परिवार को बिखरने से बचाने हेतु गुहार लगायी। समस्त कार्यवाही के पश्चात इकरारनामा तैयार कराते हुए दोनो पक्षों को घर भेजा गया। वर्तमान में उक्त परिवार राजी-खुशी जीवन यापन कर रहे है। दोनो पक्षों द्वारा उनके पारिवारिक एकीकरण कराये जाने पर आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *