छत्तीसगढ़

धान खरीदी कार्य में कोचियों और बिचैलियों पर होगी सख्त कार्यवाही – कलेक्टर

नशीली दवाई बेचने वाले मेडिकल स्टोरों में छापामार कार्यवाही करने के दिए निर्देश

मुंगेली, नवम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में कानून व्यवस्था की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की टीम को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप 01 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ हो गई है। यह शासन की उच्च प्राथमिकता का कार्य है। धान खरीदी में सार्टेज की समस्या नहीं आनी चाहिए। इसके लिए धान खरीदी के दौरान कोचियों व बिचैलियों पर कड़ी निगरानी रखने और अवैध रूप से धान विक्रय करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने पेट्रोलिंग टीम को धान उपार्जन केन्द्रों का लगातार भ्रमण करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री देव ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों की राशि उनके बैंक खातों में जमा हो रही है। बैंकिंग लेन-देन के दौरान आमजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस हेतु उन्होंने सभी एसडीएम और थाना प्रभारियों को समय-समय पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों की शाखाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के कई युवा नाइट्रावेट या अन्य नशीली दवाईयों के सेवन के कारण नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। इस हेतु उन्होंने जिले में नाइट्रावेट या अन्य नशीली दवाई बेचने वाले मेडिकल स्टोर की जांच करने एवं जांच में नाइट्रावेट या अन्य नशीली दवाई पाए जाने पर मेडिकल स्टोर संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासन के नियमानुसार ही धरना-प्रदर्शन हेतु पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। लेकिन बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन करते हैं, जिसके कारण कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो जाती है। अतः उन्होंने बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारियों को कोटवारों के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर असामाजिक तत्वों पर सतत् नजर रखने और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन आपसी समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम को गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, दीपावली, छठपर्व जैसे त्यौहारों और विभिन्न अवसरों में अच्छे कार्य करने के लिए अपनी बधाई दी। उन्होंने कहा कि धान खरीदी कार्य में धान के अवैध परिवहन को रोकने में पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि अचानकमार क्षेत्र में धान का उत्पादन कम मात्रा में होता है। इस स्थिति में कोचिए और बिचैलिए किसानों को बरगलाकर अवैध धान को खपाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने ऐसे कोचियों और बिचैलियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और धान खरीदी के दौरान सभी बैरियर पर धान के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही। उन्होंने थाने में पंजीबद्ध प्रकरणों को निराकृत करने, जुआ-सट्टा खेलने वालों और अवैध शराब विक्रेताओं पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल ने कहा कि देश या राज्य स्तर के परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने राजस्व और पुलिस प्रशासन की टीम को नवीन सड़क निर्माण, मरम्मत और नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी अनुविभागों के एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *