बलौदाबाजार, नवम्बर 2022/ कलेक्टर रजत बंसल ने आज सिमगा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम जरौद एवं सुहेला के धान खरीदी केन्द्र में पहुँचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें धान बेचने पहुंचे किसानों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजी, बारदाना रजिस्टर,टोकन रजिस्टर की बारिकी से जांच की। इसके साथ ही ढेरी में लगाए हुए धान को पॉस मशीन के जरिये आर्द्रता को मापा गया। जांच के दौरान धान की गुणवत्ता सही पाया गया। इस दौरान कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र प्रभारी से कहा कि किसान कड़ी मेहनत कर धान उत्पादन करता है। किसान की मेहनत का वाजिब दाम मिले और उनके काम का सम्मान हो, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केंद्र में छाया व बैठक व्यवस्था अनिवार्य रूप से बनाए रखें। उन्होंने कहा कि एक दिन में जितने किसानों से धान की खरीदी हो सके, उतने ही किसानों को धान खरीदी केंद्र में बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा ना हो कि कोई किसान धान बेचने के लिए आए और उसे अनावश्यक रूप से अधिक समय तक रूकना पड़े।कलेक्टर श्री बंसल ने उपस्थित किसानों, फड़ प्रभारी, मजदूरों अन्य ग्रामवासीयों से बातचीत की। बातचीत के दौरान ग्राम बासीन निवासी विष्णु प्रजापति ने कलेक्टर श्री बंसल को बताया कि मुझे धान बेचने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। मैंने आज 42 कट्टा धान सुहेला धान खरीदी केन्द्र में बेचा हूं। मेरा लगभग 1 एकड़ का खेत है। इसी तरह ग्राम जरौद में सोनबर्षा निवासी ओमप्रकाश गेण्ड्रे ने 38 कट्टा धान बेचा है। उन्होनें ने भी समिति के सदस्यों के द्वारा पर्याप्त सहयोग करने की बात की। उक्त निरीक्षण के दौरान सिमगा एसडीएम आशीष कर्मा,खाद्य अधिकारी विमल कुमार दुबे, डीएमओ श्री कर्ष एवं डीआरसीएस सुमन गौड़ सहित संबंधित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
किसानों को 2640 रुपए क्विंटल से अधिक कीमत में हो रहा धान का भुगतान-मंत्री श्री अकबर
सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष समिति में सुचारू रूप से धान खरीदी करा रहे हैं और किसानों को पूरा सहयोग कर रहे है केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ग्राम हरिनछपरा और मिनमिनिया मैदान मे सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में हुए शामिल केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने पदभार ग्रहण करने पर […]
*सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री श्री बघेल जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पिहरीद में राहुल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रिकार्ड 109 घंटे जीवंत कव्हरेज करने वाले 61 पत्रकारों को श्रमवीर सम्मान से सम्मानित किया*
सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री श्री बघेल जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पिहरीद में राहुल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रिकार्ड 109 घंटे जीवंत कव्हरेज करने वाले 61 पत्रकारों को श्रमवीर सम्मान से सम्मानित किया
’अनुकंपा नियुक्ति के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित’
बिलासपुर, अक्टूबर 2022/जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर द्वारा श्री राहुल यादव और श्रीमती शैल कुमारी साहू की अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन पर दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है। इन दोनों आवेदकों के संबंध में यदि किसी को दावा, आपत्ति या शिकायत हो तो वे एक सप्ताह के भीतर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में […]