छत्तीसगढ़

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड में बनेंगे 02-02 माॅडल ग्राम

मुंगेली, नवम्बर 2022// कलेक्टर एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अध्यक्ष श्री राहुल देव के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रो में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य हेतु प्रत्येक विकासखण्ड के 02-02 ग्रामों को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। विकासखण्ड मुंगेली के अंतर्गत ग्राम बीरगांव एवं ग्राम गीधा, विकासखण्ड लोरमी के अंतर्गत ग्राम डिंडौरी एवं ग्राम नवागांव(वेंकट) एवं विकासखण्ड पथरिया के अंतर्गत ग्राम सल्फा एवं ग्राम सांवा को मॉडल ग्राम हेतु चयन किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सचिव श्री डी.एस. राजपूत ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य अंतर्गत जिले को 259 ग्रामों का लक्ष्य प्राप्त है। पूर्व से आज तक कुल 211 ग्रामों में सेग्रीगेशन शेड निर्माण पूर्ण एवं 177 कार्य प्रगति पर है। ओ.ए.एफ प्लस ग्रामों के निर्माण एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के संबंध में ग्रामीण समुदायों तथा संलग्न स्वच्छाग्राही समुहों को आवश्यक प्रशिक्षण तथा प्रचार-प्रसार गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उन्होने बताया कि माॅडल ग्राम हेतु चयनित ग्रामों में महिला समूहों एवं ग्रामीण समुदाय को ठोस एवं गीला कचरा को अलग-अलग एकत्रीकरण कर गीला कचड़े को घर स्तर पर निपटान करने तथा सूखा कचड़े जैसे- लोहा, कागज, पन्नी, डिस्पोजल, कांच, प्लास्टिक इत्यादि को घर-घर से कचड़ा कलेक्शन कर सेग्रीगेशन शेड में एकत्रित कर पुनःउपयोग योग्य को बेचने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है। वर्तमान में उक्त ग्रामों में समूहों के द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य रिक्शा एवं हाथ ठेला के द्वारा किया जा रहा है। इससे महिला समूहों की आजीविका में वृद्धि हो रही है और ग्राम स्वच्छ एवं सुदंर और ओ. डी. एफ. प्लस गांव बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *