छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय आपदा मोचन बल भिलाई की टीम द्वारा बाढ़ प्रभावितों को बचाने के लिए रानी सागर तालाब में किया गया मॉक ड्रिल

  • तत्काल किया गया राहत एवं बचाव कार्य
  • बाढ़ में डूब रहे एक व्यक्ति की टीम ने बचाई जान
  • बाढ़ बचाव प्रशिक्षण हेतु प्रभारी एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
    राजनांदगांव, नवम्बर 2022। राज्य स्तरीय आपदा मोचन बल भिलाई की टीम द्वारा आज बाढ़ प्रभावितों को बचाने के लिए रानी सागर तालाब में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। बाढ़ आपदा प्रशिक्षण की टीम को बाढ़ आने की सूचना मिलने पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य किया गया। जिसमें बाढ़ में डूब रहे एक व्यक्ति की टीम ने जान बचाई और उसे सुरक्षित तत्काल एम्बुलेंस तक ले जाया गया तथा प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई। टीम द्वारा बाढ़ में डूब रहे व्यक्ति की जान बचाने के लिए जीवंत एवं रोमांचक मॉक ड्रिल किया गया तथा उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
    उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बाढ़ से निपटने हेतु जिला स्तर पर्यवेक्षक, स्टेगिंग एरिया इनक्लालेटिनेट नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को नियुक्त किया है। जिला स्तर पर पर्यवेक्षक इंसीडेट कमांड पोस्ट एंड कैम्प एसडीएम श्री अरूण वर्मा, जिला स्तर पर्यवेक्षक हेलीपेड नायब तहसीलदार श्री कुलदीप ठाकुर, जिला स्तर पयवेक्षक मेडिकल एड पोस्ट जिला कार्यक्रम प्रबंधक चिकित्सा विभाग श्रीमती भूमिका वर्मा, जिला स्तर पर्यवेक्षक कैम्प जिला खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *