छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया धान उपार्जन केन्द्र तुमड़ीबोड़ और भानपुरी का निरीक्षण

  • समिति प्रबंधक अपने कर्तव्य पर लौटे, धान खरीदी में अब नहीं होगी कोई दिक्कत
  • किसानों के लिए अच्छी खबर, किसान लोक सेवा केंद्र से भी कटा सकते हैं ऑनलाइन टोकन
    राजनांदगांव, नवम्बर 2022। जिले में धान खरीदी सुचारू रूप से चल रही है । कलेक्टर श्री डोमन सिंह धान खरीदी केन्द्रों का स्वयं सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वे धान खरीदी केंद्रों में पहुंचकर धान खरीदी केन्द्र की व्यवस्था की जांच कर रहे हैं । उन्होंने आज धान उपार्जन केन्द्र तुमड़ीबोड़ और भानपुरी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्र प्रभारी से कहा कि केंद्र में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित हो और किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने इस दौरान अब तक खरीदे गए धान की मात्रा, धान के रखरखाव, केंद्र की साफ-सफाई, हमाल की व्यवस्था, ऑनलाइन टोकन इत्यादि की जानकारी ली।
    कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई व्यवस्था बनाते हुए लोक सेवा केंद्रों में किसानों के लिए ऑनलाइन टोकन कटाने की व्यवस्था की है। जिले के किसान जो उपार्जन केंद्र में धान बेचना चाहते हैं , वे अपनी नजदीकी लोक सेवा केंद्र में पहुंचकर ऑनलाइन टोकन कटा सकते हैं । यह व्यवस्था बनने से किसानों को धान बेचने में बड़ी सुविधा मिलेगी। समिति प्रबंधक जो धान खरीदी से अपने को पृथक कर लिए थे, वे कलेक्टर की पहल पर अपने काम पर वापस लौट आए हैं। समिति प्रबंधक धान खरीदी केंद्रों में अपनी उपस्थिति दे दिए हैं। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान तुमड़ीबोड़ के समिति प्रबंधक श्री छबील निषाद व भानपुरी के प्रबंधक श्री रेवा राम साहू उपस्थित मिले। समिति प्रबंधकों के धान खरीदी केंद्रों में लौटने से सुचारू रूप से धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी नियमित रूप से हो सकेगी। कलेक्टर ने कहा कि समिति प्रबंधकों द्वारा लिया गया निर्णय जिले के किसानों के लिए मददगार साबित होगा। समिति प्रबंधकों ने काम पर लौटने के साथ ही धान खरीदी में अपनी योगदान देना शुरू कर दिया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, जिला खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *