छत्तीसगढ़

खेल सिखाता हैं अनुशासन: संसदीय सचिव श्रीमती सिंह

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण

दुर्ग संभाग बना स्पर्धा का चैम्पियन
बिलासपुर, नवम्बर 2022/स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के अंतर्गत राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आज यहां स्व. बी.आर. यादव स्टेडियम बहतराई में हुआ। मुख्य अतिथि की आसंदी से संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है और तरक्की का मार्ग प्रशस्त करता है। आज का दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है। खेल हमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा सिखाता है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति, धरोहर, परम्परा को बनाये रखने के लिए हमेशा तत्पर रहते है। छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक इसी का हिस्सा है, जिसमें सभी वर्ग और उम्र के लोग अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे है। दो दिवसीय इस खेलकूद प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैम्पियन के खिताब पर दुर्ग संभाग का कब्जा रहा। कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह, छ.ग. पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र शुक्ला, मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र धीवर, योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री जितेन्द्र पाण्डेय, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयश्री जैन और श्री विजय केशरवानी, श्री सत्येन्द्र कौशिक विशेष रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्रीमती सिंह ने कहा कि देश की आजादी के बाद शिक्षा पर बहुत ध्यान दिया गया है। उसके सुखद परिणाम आज मिल रहे हैं। कोरोना महामारी के समय जब लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी और बच्चों की फीस देने के लिए पैसे का अभाव था। ऐसे समय में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना एक वरदान साबित हुई। कार्यक्रम को सभी अतिथियों ने संबोधित करते हुए प्रतिभागियों को बधाई और अपनी शुभकामनाएं दी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.के.कौशिक ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 5 संभाग के खिलाड़ियों ने 8 खेल विधाओं एथलेटिक्स, बेडमिंटन, बॉलीबाल, शतरंज, कबड्डी, खो-खो, फुटबाल और फुगड़ी में अपने खेल-कौशल का प्रदर्शन किया। स्पर्धा के विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में लिंगियाडीह, चकरभाठा और चिंगराजपारा उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री आर.एन. हीराधर, विभाग के सभी अधिकारी, शिक्षक और स्कूली बच्चे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *