बीजापुर, नवम्बर 2022- क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी के द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के मार्गदर्शिका में निहित निर्देशों एवं प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री विक्रम शाह मंडावी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बीजापुर -89 के अनुशंसा के अनुसार विधायक निधि मद वर्ष 2022-23 के लिए उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग बीजापुर के तकनीकी प्राक्कलन के आधार पर कार्य एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीजापुर को 90 हजार रुपये की लागत से वाटर कूलर पाईप, वाटर टैंक एवं शेड निर्माण नया बस स्टेण्ड प्रतिक्षालय बीजापुर, 90 हजार की लागत से पुराना बस स्टेण्ड होटल (सनराईज के पास), कार्यालय तहसील भोपालपटनम में 90 हजार की लागत से वाटर कूलर, वाटर टैंक, पाईप लाईन एवं शेड, कार्यालय तहसील आवापल्ली में 90 हजार की लागत से वाटर कूलर, वाटर टैंक, पाईप लाईन एवं शेड निर्माण, कार्यालय तहसील भैरमगढ़ में 90 हजार की लागत से वाटर कूलर, वाटर टैंक, पाईप लाईन एवं शेड निर्माण, कार्यालय तहसील बीजापुर में 90 हजार की लागत से वाटर कूलर, वाटर टैंक, पाईप लाईन एवं शेड निर्माण, संत थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल बीजापुर में 90 हजार की लागत से वाटर कूलर, वाटर टैंक, पाईप लाईन एवं शेड निर्माण, अल्फा इंग्लिश मीडियम स्कूल बीजापुर में 90 की लागत से वाटर कूलर, वाटर टैंक, पाईप लाईन एवं शेड निर्माण एवं कार्यालय जनपद पंचायत भैरमगढ में 90 हजार की लागत से वाटर कूलर, वाटर टैंक, पाईप लाईन एवं शेड निर्माण कार्य क लिए कुल 8 लाख 10 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
फोटोयुक्त मतदाता सूची एवं बीएलओ वर्किंग कापी का मुद्रण कार्य हेतु निविदा आमंत्रित
बीजापुर, नवम्बर 2022- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 01 जनवरी 2023 हेतु बीजापुर जिले के एक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 89 बीजापुर की फोटोयुक्त मतदाता सूची का मुद्रण कार्य एवं बीएलओ, वर्किंग कॉपी मुद्रण कार्य हेतु इच्छुक स्थानीय फर्मों से बंद लिफाफे में 07 नवम्बर 2022 दोपहर 3 बजे तक निविदा आमंत्रित की गई है। फर्मों से प्राप्त निविदा, समिति के अध्यक्ष अथवा सदस्यों द्वारा 07 नवम्बर 2022 को दोपहर 4 बजे निविदाकारों के समक्ष खोला जाएगा। निविदा की विस्तृत जानकारी, नियम एवं शर्तें जिले के वेबसाइट www.bijapur.gov.in पर अपलोड की गई है एवं जिला कार्यालय और समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के कार्यालय के सूचना पटल में चस्पा की गई है जिसका अवलोकन किया जा सकता है।
बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को सुरक्षित निकालने माक ड्रीलबाढ़ के दौरान टापू में फंसे ग्रामीणों को नगर सेना के टीम द्वारा सुरक्षित निकालकर राहत शिविर पहुंचाया गया
बीजापुर, नवम्बर 2022- बाढ़ आपदा प्रबंधन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे ग्रामीणों का बचाव कार्य, राहत शिविर पहुचाने जैसे बाढ़ के दौरान निर्मित विषम परिस्थितियों में जिला बाढ़ आपदा प्रबंधन द्वारा बचाव कार्य किया जाता है, उसका जीवंत रूप में अभ्यास करते हुए माक ड्रील किया गया, माक ड्रील के दौरान 20-25 ग्रामीणों को अत्यधिक बाढ़ के दौरान टापू में फंसे होने की स्थिति में नगर सेना की टीम द्वारा लाइव बोट के माध्यम से सुरक्षित निकाला गया जहां चिकित्सकों के टीम द्वारा मौके पर स्वास्थ्य जांच कर राहत शिविर पहुंचाया गया। इसी तरह बाढ़ के तेज बहाव में फंसे लोगों को लाईव बोट एवं लाईव जैकेट के माध्यम से सुरक्षित निकालकर उनका (सीपीआर) किया गया वहीं एक गर्भवती को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाढ़ के दौरान 1 मृत व्यक्ति को भी अस्पताल पहुंचाया गया। उक्त माक ड्रील कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा की उपस्थिति में बीजापुर एवं कोत्तापाल में की गई। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री पवन प्रेमी, डिप्टी कलेक्टर फागेश सिन्हा, सीएमओ श्री बंशीलाल नुरेटी, तहसीलदार डीआर ध्रुव, बीएमओ डॉ. विकास गवेल सहित नगर सेना की टीम मौजूद थी।
4 दिवसीय बालिका शिक्षा कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों को दिया प्रशिक्षण कलेक्टर ने श्री कटारा ने प्रशिक्षण का जायजा लेते हुए दिया मार्गदर्शन
बीजापुर, नवंबर 2022- जिला प्रशासन के तत्वाधान में यूनिसेफ द्वारा संचालित बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जीवन कौशल पर आधारित बालिकाओं के आत्म सम्मान तथा शरीर के आत्म विश्वास ,मानसिक स्वास्थ्य और मनोसामाजिक सहायता और वित्तीय साक्षरताअन्तर्गत वित्तीय समायोजन जैसे विषयों पर 4 दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण आयोजित किया गया उक्त मे कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने प्रशिक्षार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिए इस दौरान ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलिराम बघेल तथा जिला मिशन समन्वयक श्री विजेंद्र राठौर व यूनिसेफ से एजुकेशन स्टेट कंसल्टेंट रंजू मिश्रा के मास्टर ट्रेनर श्री सुरेश कुमार गुप्ता एवं श्री जितेन्द्र कुमार चौहान ,सीख कार्यक्रम समन्वयक निकिता देव ,उपस्थित थे।