छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) में चयनित गोठानों का किया निरीक्षण

— जर्वे च, पेंड्री जां, पचेडा, गोविदा और अफरीद में महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों से की चर्चा
जांजगीर-चांपा। नवपदस्थ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने शुक्रवार को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) योजना में चयनित गोठान जर्वे च, पेड्री जां, पचेडा, गोविंदा एवं अफरीद गोठानों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा की। समूह की महिलाओं ने बताया कि वे ऑफसेट प्रिंटिंग, मशरूम, बेकरी, आचार, पापड़, पूजा सामग्री निर्माण कार्य, आर ओ वाटर यूनिट, गोबर से पेंट सहित विभिन्न कार्य करेंगी
जिला पंचायत सीईओ डॉ पटेल ने गोठानों का अवलोकन करते हुए कहा कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क से महिलाओं, ग्रामीणों एवं युवाओं को अपना उद्योग स्थापित करने में सहयोग मिलेगा। ग्रामीणजन अपने कार्य से ग्रामीण उद्योग को मजबूत बनाएंगे। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिसकी तैयारी विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा मूलभूत अधोसंरचना, तकनीकी मार्गदर्शन और उत्पाद विक्रय के लिए व्यवस्था सुनिश्चित किया जा रहा है। 2 अक्टॅूबर 2022 को मुख्यमंत्री जी के करकमलों से रीपा का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में 5 जनपद पंचायत प्रत्येक जनपद पंचायत में 2 गोठानों का चयन किया गया है। इनमें आज बलौदा विकासखण्ड की जर्वे च, नवागढ़ विकासखण्ड की पेंड्री जां, पचेडा, बम्हनीडीह की ग्राम पंचायत गोविंदा, अफरीद की गोठान का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि समूहों के द्वारा ऑफसेट प्रिंटिंग, मशरूम, बेकरी, आचार, पापड़, पूजा सामग्री निर्माण कार्य, आर ओ वाटर यूनिट, गोबर से पेंट, झींगा उत्पादन, चिप्स, हेचरी आदि कार्यों को लेकर अपनी सहमति दी है। इन कार्यों में बेहतर प्रशिक्षण समूहों को दिया जाएगा साथ ही उन्हें माकेटिंग किस तरह से करना है इसके बारे में भी बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन कार्यों से आपको रोजगार प्राप्त होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इस दौरान उन्होंने गोठान में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए जानकारी भी ली और नियमित रूप से गोबर की खरीदी किये जाने के निर्देश दिए। जिपं सीईओ ने गोविंदा गोठान में आम का पौधा भी रोपा। इस अवसर पर महिला स्व सहायता समूह, ग्रामीण, युवा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *