छत्तीसगढ़

*आपदा प्रबंधन के तहत बाढ़ की आशंका वाले स्थलों पर लोगों के बचाव एवं राहत के लिए कलेक्टर की उपस्थिति में किया गया दिखावटी अभ्यास*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, नवंबर 2022/राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत जिले में बाढ़ की आशंका वाले स्थलों पर बाढ़ की स्थिति में निपटने के लिए दिखावटी अभ्यास (मॉक एक्सरसाइज) किया गया। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के उपस्थिति में आज मेढुका एवं मलनिया बांध सहित विभिन्न स्थलों पर मॉक अभ्यास किया गया। मेढुका में मॉक अभ्यास के दौरान 80 पुरूषों और 36 महिलाओं को एकत्रित करके बाढ़ में फसने तथा राहत और बचाव दल द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल कर राहत केंद्रों में पहुंचाया गया। आपदा से मृत व्यक्तियों एवं घायलों को बसों एवं एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया। घायलों को उपचार के लिए भर्ती किया गया। बाढ़ प्रभावित लोगों को नास्ता एवं भोजन कराया गया। इसी तरह ग्रामिणों को एकत्रित करके मलनिया बांध में भी बाढ़ की स्थिति में प्रभावित लोगों की खोज, बचाव, राहत सामग्री वितरण, स्वास्थ्य सुविधा मुहइया कराने का मॉक अभ्यास किया गया। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन के तहत चिन्हित स्थलों- नगर पंचायत कार्यालय पेंड्रा, गुरूकुल छात्रावास गौरेला, जिला आपात कालीन संचालन केंद्र में नोडल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा मॉक अभ्यास कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *